अगले साल इस खास मौके पर दशकों के बीच आ सकती है शाहरुख की फिल्म 'पठान'
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म की शूटिंग कब की पूरी हो चुकी होती, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। अब शाहरुख ने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है। फैंस इस इंतजार में बैठे हैं कि किंग खान की यह फिल्म पर्दे पर कब दस्तक देगी और अब इस राज से भी पर्दा हट गया है। आइए जानते हैं बड़े पर्दे पर कब धमाका करेगी शाहरुख की 'पठान'।
ईद पर रिलीज हो सकती है फिल्म
चर्चा थी कि शाहरुख अगले साल दिवाली के मौके पर 'पठान' लेकर आएंगे, लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता इस फिल्म को अगले साल ईद पर लाने की सोच रहे हैं। फिल्म का मौजूदा शूटिंग शेड्यूल मुंबई में अगले दो-तीन हफ्ते तक चलेगा। इसके बाद बची हुई शूटिंग के लिए फिल्म की टीम यूरोप रवाना होगी। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो यह फिल्म अगस्त तक पूरी हो जाएगी।
25 जून को शाहरुख ने फिर शुरू की फिल्म की शूटिंग
शाहरुख ने 25 जून को मुंबई के YRF स्टूडियो में 'पठान' की शूटिंग फिर से शुरू की है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन शाहरुख की पहली फिल्म 'दीवाना' की रिलीज के 29 साल पूरे हुए थे। करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया कि शाहरुख ने 'पठान' का शूटिंग शेड्यूल फिर से शुरू कर दिया है और वह शूटिंग में शामिल होने वाले पहले कलाकार हैं। जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण कुछ दिनों बाद शूट में शामिल होंगे।
'पठान' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख
एक्शन से लबरेज 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। यह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है। पिछली बार उन्हें 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका निभा रही हैं। दूसरी तरफ इसमें सलमान खान भी एक खास भूमिका में होंगे। जहां से इस फिल्म का अंत होगा, वहीं से सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' की शुरुआत होगी। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
शाहरुख की ये फिल्में भी हैं कतार में
शाहरुख साउथ के मशहूर निर्देशक एटली की फिल्म में काम कर रहे हैं। वह राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में शाहरुख अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।