Page Loader
सलमान खान पहली बार बायोपिक फिल्म में आएंगे नजर, राजकुमार गुप्ता करेंगे निर्देशित
सलमान पहली बार बायोपिक फिल्म में दिखेंगे

सलमान खान पहली बार बायोपिक फिल्म में आएंगे नजर, राजकुमार गुप्ता करेंगे निर्देशित

Jun 17, 2021
11:30 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का अलग ही क्रेज है। इस तरह की फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। महान शख्सियतों पर बनी ऐसी फिल्मों से दर्शक खास जुड़ाव स्थापित करते हैं। जब इस तरह की फिल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकार काम करते हैं, तो दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाता है। अब खबर सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता सलमान खान पहली बार किसी बायोपिक फिल्म में काम करेंगे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता करेंगे।

रिपोर्ट

भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक की बायोपिक में दिखेंगे सलमान

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता सलमान पहली बार अपने फिल्मी करियर में एक बायोपिक में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। खबरों की मानें तो सलमान 'ब्लैक टाइगर' के नाम से चर्चित भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक की बायोपिक में दिखने वाले हैं। बीते बुधवार को ही खबर आई थी कि सलमान राजकुमार की एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। बताया गया था कि इस फिल्म की कहानी भारतीय इतिहास की सच्ची घटना से प्रेरित होगी।

जानकारी

पिछले पांच सालों से रिसर्च कर रहे थे राजकुमार

एक सूत्र ने बताया, "यह फिल्म भारतीय जासूस रविंद्र पर आधारित होगी। वह 'ब्लैक टाइगर' के नाम से जाने जाते थे और उन्हें भारत का उत्कृष्ट जासूस माना जाता था। राजकुमार उनकी जिंदगी पर पिछले पांच सालों से रिसर्च कर रहे थे। अब उन्होंने उनकी बायोपिक की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है, जो रविंद्र की उपलब्धियों और विरासत के साथ न्याय कर पाएगी।" फिल्म की पटकथा सुनने के बाद सलमान ने फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी है।

कहानी

70-80 के दशक की कहानी को फिल्माया जाएगा

बताया जा रहा है कि यह भारतीय खुफिया तंत्र के इतिहास की सबसे साहसपूर्ण और चौंकाने वाली कहानी को सबके सामने लाएगी। सूत्र ने आगे कहा, "यह ड्रामाटिक थ्रिलर से थोड़ा ज्यादा होगा, जिसमें एक्शन का डोज भी होगा। पहली बार सलमान कोई सच्ची जिंदगी पर आधारित कैरेक्टर निभाएंगे। इस फिल्म का नाम 'ब्लैक टाइगर' नहीं होगा और मेकर्स नया नाम खोज रहे हैं। फिल्म में 70 और 80 के दशक की कहानी को फिल्माया जाएगा।"

परिचय

किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है रविंद्र की जिंदगी

रॉ एजेंट रविंद्र की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। रविंद्र को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 'ब्लैक टाइगर' का खिताब दिया था। जब रवींद्र को मिशन पूरा करने के लिए पाकिस्तान भेजा गया, तो उन्होंने नाम और धर्म बदल लिया। पाकिस्तानी अधिकारियों को चकमा देने के लिए उन्होंने अपना खतना भी कराया। 1979 से 1983 तक उन्होंने भारतीय रक्षा बलों को काफी अहम सूचना मुहैया करायी, जिसके कारण उनका नाम 'ब्लैक टाइगर' रखा गया था।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखेंगे सलमान

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में दिखने वाले हैं। वह 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।