राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' ने धवस्त किए ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की 'RRR' ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए राजामौली ने हाल में एक पार्टी का आयोजन किया था।
राम चरण, जूनियर NTR, आलिया भट्ट और अजय देवगन फिल्म में दिखे हैं। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी।
फिल्म ने रिलीज के दो सप्ताह के अंदर 1,000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसने कई और रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिए हैं। आइए फिल्म द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
#1
सबसे बड़ा ओपनिंग हासिल करने वाली भारतीय फिल्म बनी 'RRR'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने सबसे बड़े ओपनिंग डे कलेक्शन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया और रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये कमाए।
भारतीय सिनेमा में यह रिकॉर्ड बनाने वाली 'RRR' पहली फिल्म है।
इससे पहले राजामौली की ही फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। 'बाहुबली 2' ने पहले दिन दुनियाभर में 217 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
#2
ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने गाड़े सफलता के झंडे
'RRR' का ओपनिंग वीकेंड भी बंपर रहा। अपनी रिलीज के तीन दिनों के भीतर (27 मार्च तक) फिल्म ने 490 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस प्रकार 'RRR' हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' को पछाड़ते हुए उस वीकेंड में दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
हालांकि, यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई। 526 करोड़ रुपये के साथ 'बाहुबली 2' ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
#3
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
जब दक्षिण भारतीय राज्यों में फिल्म के बिजनेस की बात आती है, तो इसके तेलुगु वर्जन की सफलता की जरूर चर्चा की जाएगी।
यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
तेलुगु राज्यों में 400 करोड़ रुपये से भी ऊपर की कमाई के साथ फिल्म ने 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है। हैदराबाद में इस फिल्म ने 10 दिनों 96.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।
#4
महामारी के बाद 200 करोड़ रुपये कमाने वाली दूसरी हिन्दी फिल्म
'RRR' के हिन्दी संस्करण ने 200 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म के हिन्दी संस्करण ने शुक्रवार तक भारत में 208.59 करोड़ रुपये कमाए।
इसी के साथ 'RRR' महामारी के बाद 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी हिन्दी फिल्म बन गई।
इसके अलावा 'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ते हुए 'RRR' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है। वर्तमान में 'दंगल' सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राजामौली की 'RRR' ने अमेरिका में 42 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी। यह किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा अमेरिका में पहले दिन की गई सबसे अधिक कमाई है।