पुलिस हिरासत बढ़ने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे राज कुंद्रा, गिरफ्तारी को बताया गैर कानूनी
अश्लील फिल्में बनाने और प्रसारित करने के आरोपों से घिरे शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी तरफ से एक याचिका दायर की है। कुंद्रा का कहना है कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी अवैध है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के घर छापामारी करने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को राज कुंद्रा और उनके साथी रयान थोर्पे को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जिसके बाद मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के घर छापेमारी करने पहुंची। इस बीच पोर्नोग्राफी मामले में मुख्य आरोपी राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जानिए क्या बोले राज कुंद्रा के वकील
रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा के वकील ने दावा किया है कि पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा और अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जो 4,000 पन्नों की चार्जशीट पेश की है, उसमें पोर्नोग्राफी का कोई खास जिक्र नहीं किया है और ना ही पुलिस के पास ऐसा कोई वीडियो है, जिसे पोर्नोग्राफी कहा जाए। यही वजह है कि धारा 67 ए के तहत राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है।
पुलिस ने क्यों की कुंद्रा की हिरासत बढ़ाने की मांग?
कुंद्रा की पुलिस रिमांड 23 जुलाई को खत्म हो रही थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए सात दिन की हिरासत मांगी थी, जिसपर कोर्ट ने पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ा दी। पुलिस को अंदेशा है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया गया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सट्टेबाजी के शक के चलते कुंद्रा के यस बैंक खाते और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए।
19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा
राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।