LOADING...
सुपरस्टार रवि किशन की वेब सीरीज 'AK 47' में शामिल हुईं राधिका मदान
वेब सीरीज 'AK 47' में राधिका मदान की एंट्री

सुपरस्टार रवि किशन की वेब सीरीज 'AK 47' में शामिल हुईं राधिका मदान

Feb 28, 2022
10:04 pm

क्या है खबर?

जब से वेब सीरीज 'AK 47' की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है। रवि किशन और अभिनेता शेखर सुमन इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री राधिका मदान भी इससे जुड़ गई हैं। इससे पहले भी उन्हें सीरीज में देखा जा चुका है और अब 'AK 47' का हिस्सा बन राधिका बहुत खुश हैं। हालांकि, उनके किरदार से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

उत्साह

सीरीज से जुड़कर उत्साहित हैं राधिका

टेली चक्कर के मुताबिक, राधिका की 'AK 47' में एंट्री हो गई है। इसमें वह एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। अगर बात बन जाती है तो राधिका पहली बार भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन और शेखर सुमन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। जब राधिका के पास इस सीरीज का प्रस्ताव आया तो उन्होंने फौरन इसका हिस्सा बनने के लिए हां कर दी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दर्जनों भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके रवि किशन की यह चौथी सीरीज है। इससे पहले उन्हें 'रंगबाज', 'मत्स्य कांड' और 'द व्हिसल ब्लोअर' में देखा जा चुका है। दूसरी तरफ शेखर सुमन 'AK 47' के जरिए OTT पर कदम रख रहे हैं।

Advertisement

कहानी

'AK 47' में दिखेगी अपराध और राजनीति की झलक

यह सीरीज 1990 के दशक में बिहार से जुड़े छात्र राजनीति के बदलते स्वरूप के तहत समाज में बढ़े अपराधीकरण पर आधारित है। 'AK 47' में 1990 के दशक के दौरान हुए अपराध, राजनीति और छात्र राजनीति से लेकर तमाम जातीय समीकरणों के बनने और बिगड़ने की कथा बताई गई है। इसमें दर्जनों चर्चित चेहरे शामिल हैं। इस साीरीज की शूटिंग झारखंड के अलग-अलग जिलों में की गई है। 10 एपिसोड वाली इस सीरीज में मुंबईया तेवर भी नजर आएगा।

Advertisement

वेब सीरीज

पहले इन दो सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं राधिका

राधिका पिछली बार वेब सीरीज 'फील्ड लाइक इश्क' में नजर आई थीं। पिछले साल 23 जुलाई को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। राधिका, अमोल पराशर और रोहित सराफ इसमें मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले राधिका को वेब सीरीज 'रे' में देखा गया था। इसमें भी उन्होंने अपने किरदार दिव्या दीदी के लिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी। इस सीरीज के जरिए भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि दी गई थी।

आगाज

'पटाखा' से रखा था राधिका ने बॉलीवुड में कदम

राधिका ने फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में आगाज किया था। इसके उन्हें फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' में देखा गया। राधिका 'अंग्रेजी मीडियम' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों में भी दिखीं। जल्द ही वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। राधिका ने टीवी से बॉलीवुड का रुख किया था। सबसे पहले वह 'झलक दिखला जा 8' में बतौर प्रतियोगी नजर आई थीं। इसके बाद धारावाहिक 'मेरी आशिकी तुम से' के जरिए वह घर-घर में लोकप्रिय हुईं।

Advertisement