शेखर सुमन की मां का निधन, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कोरोना काल में मनोरंजन जगत से बुरी खबरें आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कई हस्तियों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। अब अभिनेता शेखर सुमन की मां का निधन हो गया है, जिसके बाद वह बुरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है। यह देख हर कोई उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हैै। आइए जानते हैं शेखर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं शेखर की मां
शेखर सुमन की मां किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रही थीं। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। शेखर ने दो-तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था कि उनकी मां काफी बीमार हैं। अभिनेता ने प्रशंसकों से कहा था कि सभी उनकी मां के लिए प्रार्थना करें। फैंस की दुआएं और शेखर सुमन की मेहनत के बावजूद भी डॉक्टर उनकी मां को बचाने में असफल रहे।
मैं अनाथ हो गया हूं- शेखर सुमन
शेखर सुमन ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'मेरी प्यारी मां, जिसे मैंने इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किया, उनका स्वर्गवास हो गया है। मैं खुद को अनाथ और तबाह महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हर समय हम सभी के लिए मौजूद रहने के लिए शुक्रिया मां। मैं आपको अपनी अंतिम सांस तक याद करता रहूंगा। आपकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।'
यहां देखिए शेखर सुमन का पोस्ट
शेखर के बेटे अध्ययन भी हुए भावुक
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने दादी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'हमारी प्यारी मां शांत हो गईं। वह बहुत स्ट्रॉन्ग थीं। आखिरी सांस तक लड़ती रहीं। प्रार्थना और शांति।' इससे पहले अध्ययन ने एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं हर बुधवार मंदिर जाता हूं और गणपति जी से आशीर्वाद व अच्छी सेहत मांगता हूं। आज मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे साथ मेरी दादी के लिए प्रार्थना कीजिए। वह किडनी ट्रांसप्लांट पेशेंट हैं।'
फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी मशहूर हैं शेखर सुमन
शेखर सुमन फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी अपना नाम कमा चुके हैं। वह शानदार अभिनेता के अलावा बेहतरीन एंकर और निर्माता-निर्देशक भी हैं। शेखर ने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने 'उत्सव', 'मानव हत्या', 'संसार', 'त्रिदेव', 'पति परमेश्वर', 'रणभूमि', 'चोर मचाए शोर', 'एक से बढ़कर एक' और 'भूमि' जैसी कई फिल्में कीं। शेखर ने टीवी धारावाहिक 'वाह जनाब' और 'देख भाई देख' में भी शानदार अभिनय किया।