
क्या 'राधे श्याम' को सीधे OTT रिलीज के लिए मिला 400 करोड़ रुपये का ऑफर?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण हाल में दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सिनेमाघरों को बंद करने का निर्णय लिया। कई राज्यों में भी पाबंदियां लगाई गई हैं।
इसी के मद्देनजर हाल में कई फिल्मों की रिलीज डेट भी टल गई हैं। प्रभास की 'राधे श्याम' 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।
इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म को सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को 400 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने दी जानकारी
'राधे श्याम' के निर्माताओं ने हाल में बताया था कि यह फिल्म तय रिलीज डेट को 14 जनवरी को आएगी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगर देश के विभिन्न हिस्सों में थिएटर बंद रहते हैं, तो मेकर्स कुछ बड़ा फैसला कर सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म को सीधे OTT पर लाया जा सकता है।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा है कि फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी।
बयान
फिल्म को 400 करोड़ रुपये का ऑफर मिला- समीक्षक मनोबाला
समीक्षक मनोबाला ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'सीधा OTT पर रिलीज के लिए एक प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म द्वारा फिल्म को 400 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।'
हालांकि, फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, इसको लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। हाल में खबर आई थी कि थिएट्रिकल रिलीज के एक महीने के अंदर 'राधे श्याम' OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी।
ऐसी चर्चा थी कि थिएट्रिकल रिलीज के बाद इसका हिन्दी संस्करण नेटफ्लिक्स पर आएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला का ट्विटर पोस्ट
#RadheShyam
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 3, 2022
₹400 cr is being offered by a leading OTT platform for direct release.#Prabhas
प्रमोशन
7 जनवरी से फिल्म का प्रचार शुरू करेंगे प्रभास
काफी समय बाद प्रभास एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीड अभिनेता प्रभास अपनी अन्य सभी प्रतिबद्धताओं से ब्रेक लेकर 7 जनवरी से फिल्म का प्रचार शुरू करेंगे।
वह देशभर में कई कार्यक्रमों में नजर आने वाले हैं। प्रमोशन शुरू होने के एक हफ्ते बाद फिल्म दर्शकों के बीच आएगी।
इस फिल्म में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। राधा कृष्ण कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।
कहानी
1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म
फिल्म में प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है।
फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है।
ट्रेलर में प्रभास एक ज्योतिष के किरदार में नजर आए, जो पूजा के प्यार में पड़ा हुआ है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हाल में पैन इंडिया फिल्म 'RRR' की रिलीज डेट टल गई है। 'RRR' 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट भी स्थगित हो चुकी है। यह फिल्म 21 जनवरी को आने वाली थी।