
राशि खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं हैं दोस्त, 'योद्धा' अभिनेत्री ने कही ये बातें
क्या है खबर?
'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' और 'फर्जी' जैसी सीरीज में काम कर चुकीं अभिनेत्री राशि खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'योद्धा' को मिल रही तारीफों का आनंद ले रही हैं।
फिल्म में राशि के अभिनय की सराहना हुई और इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस बीच अब हाल ही में राशि ने बताया कि असल जिंदगी में सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता कैसा है।
दोस्ती
असल जिंदगी में दोस्त नहीं हैं सिद्धार्थ-राशि
'योद्धा' का प्रचार करने के दौरान सिद्धार्थ और राशि की ऑफ स्क्रीन दोस्ती की भी खूब चर्चा हुई।
अब न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि असल जिंदगी में वह और सिद्धार्थ बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि वह सिद्धार्थ की तरह ही एक इंट्रोवर्ट हैं। वह बोलीं, "हम अच्छे दोस्त नहीं हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हम दोस्त हैं या हम हर समय सेट पर बात करते थे।"
जानकारी
प्रचार के दौरान हुई दोनों की दोस्ती की चर्चा
बता दें, सिद्धार्थ के एक्शन अवतार के अलावा जिसके बारे में चर्चा की जा रही थी वह उनकी पत्नी बनीं राशि के साथ उनकी केमिस्ट्री थी। फिल्म का प्रचार करने के दौरान भी दोनों की नजदीकी देखकर लोगों में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।
रिश्ता
सम्मानजनक रिश्ता रखते हैं राशि-सिद्धार्थ
राशि ने कहा वह सिद्धार्थ के साथ अच्छा रिश्ता रखती हैं। वह सह-कलाकार के रूप में एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
वह बोलीं, "शूटिंग के दौरान हम अपने तक ही सीमित रहते थे, लेकिन हमारे बीच पहली मुलाकात में ही रिश्ता बन गया था। जब मैं उनसे मिली तो मुझे लगा कि वह मेरे जैसे हैं। उन्हें भी यह लगता था कि मैं उनके जैसी हूं क्योंकि हम दोनों इंट्रोवर्ट हैं। हमने कभी सीमाओं को लांघने की कोशिश नहीं की।"
केमिस्ट्री
क्या है शानदार केमिस्ट्री का राज?
सिद्धार्थ के साथ अपनी केमिस्ट्री के पीछे का राज बताते हुए राशि ने बताया कि वे दोनों इस कला को समझते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की समझ है कि एक प्रेम कहानी में कलाकार के रूप में उनसे क्या अपेक्षित है।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पता था कि सिद्धार्थ के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगेगी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें दर्शकों से इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी।
दोनों की केमिस्ट्री सबको पसंद आई थी।
जानकारी
दिल्ली कनेक्शन ने बनाया खास
अभिनेत्री के मुताबिक, उन दोनों के कनेक्शन की एक बड़ी वजह यह थी कि वे दोनों दिल्ली से थे। वह बोलीं, "हमारे बीच दिल्ली कनेक्शन भी है। सिद्धार्थ ने उनसे पूछा था, 'तू दिल्ली से है?' उसके बाद, हमने शहर के बारे में बातचीत की।"
कहानी
ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही 'योद्धा'
'योद्धा' की बात करें तो फिल्म की कहानी एक प्लेन हाइजैक की है, जिसका एयर कमांडर अरुण कात्याल (सिद्धार्थ) है। इस हाईजैक के सभी सुराग अरुण के इसमें सम्मलित होने की ओर इशारा करते हैं।
सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा निर्देशित फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर द्वारा किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
फिल्म का कुल कलेक्शन 32.28 करोड़ रुपये हो गया है।