
'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगी दिशा पाटनी और राशि खन्ना
क्या है खबर?
'शेरशाह' की सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। वह मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शामिल हैं।
एक महीने पहले ही करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने सिद्धार्थ के साथ फिल्म 'योद्धा' की घोषणा की थी। काफी समय से फिल्म के लिए हीरोइन के लिए तलाश जारी थी। अब आखिरकार यह तलाश पूरी हो चुकी है।
दिशा पाटनी और राशि खन्ना इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
करण ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फिल्ममेकर करण ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अपनी सीट बेल्ट बांध लें क्योंकि दिशा 'योद्धा' की टीम में एक फीमेल लीड के रूप में शामिल हुई हैं। यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।'
राशि का स्वागत करते हुए करण ने अपने अन्य पोस्ट में लिखा, 'टीम में राशी अपना स्पार्क और मासूमियत लेकर आई हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए करण का ट्विटर पोस्ट
Buckle up your seat belts as the exceptional Disha Patani joins the #Yodha team as one of the female leads! Coming to theatres near you on 11th November, 2022.@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha @DharmaMovies pic.twitter.com/qRMRWTMUq3
— Karan Johar (@karanjohar) December 18, 2021
ट्विटर पोस्ट
करण ने इस अंदाज में किया राशि का स्वागत
Bringing her spark and innocence is Raashii Khanna, to the #Yodha team!
— Karan Johar (@karanjohar) December 18, 2021
Releasing in theatres near you on 11th November, 2022.@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra @DishPatani @RaashiiKhanna_ #SagarAmbre #PushkarOjha @DharmaMovies pic.twitter.com/1jWvMXxGpB
प्रतिक्रिया
दिशा और राशि ने भी जताई अपनी खुशी
करण की इस फिल्म में शामिल होकर दिशा और राशि दोनों बेहद खुश हैं। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं इस एक्शन से भरे सफर का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं टेक ऑफ करने के लिए तैयार हूं दोस्तों।'
वहीं, राशि ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं यह बताते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं कि दिशा के साथ 'योद्धा' की टीम में शामिल हो गई हूं।'
कहानी
प्लेन क्रैश से जुड़ी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा करेंगे। करण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी होगी।
टीम ने 27 नवंबर को फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है।
पिछले महीने ही फिल्म से सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दिलचस्प बात यह है कि यह वही फिल्म है, जिसमें दिशा के साथ शाहिद कपूर नजर आने वाले थे। शाहिद ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद सिद्धार्थ को फिल्म में कास्ट किया गया।
वर्कफ्रंट
राशि और दिशा का आगामी प्रोजेक्ट
राशि साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' के साथ की थी।
वह राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज में नजर आएंगी। वह अजय देवगन की 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' का भी हिस्सा हैं।
दिशा एकता कपूर की फिल्म 'के टीना' में भी मुख्य किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी वह नजर आने वाली हैं।