बॉक्स ऑफिस: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, लाखों में सिमटा कारोबार
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'योद्धा' से निर्माताओं के साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन एक्शन के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर यह फिल्म औसत से नीचे ही कमाई कर सकी।
बॉक्स ऑफिस पर 'योद्धा' धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है।
बॉक्स ऑफिस
'योद्धा' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'योद्धा' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे मंगलवार 'योद्धा' ने 80 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.65 करोड़ रुपये हो गया है।
'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
योद्धा
कुछ ऐसी है 'योद्धा' की कहानी
'योद्धा' की कहानी एक प्लेन हाइजैक की है, जिसका एयर कमांडर अरुण कात्याल (सिद्धार्थ) है।
इस हाईजैक के सभी सुराग अरुण के इसमें सम्मलित होने की ओर इशारा करते हैं और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है संदेह बढ़ता जाता है।
सुरक्षा बलों के साथ-साथ यात्रियों का मानना भी यही है कि अरुण योद्धा (भारतीय सेना की विशेष टास्क फोर्स) के निलंबन का बदला ले रहा है।
सिद्धार्थ ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।