आयुष्मान के साथ फिर पारी खेलेंगे राज शांडिल्य, कार्तिक को भी बनाएंगे अपनी फिल्म का हीरो?
क्या है खबर?
निर्देशक राज शांडिल्य पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' जैसी बेहतरीन फिल्म दर्शकों के बीच पेश की थी।
पिछले कुछ समय से वह फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि आयुष्मान खुराना के साथ आई उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी है।
बताया जा रहा है कि अब राज फिर आयुष्मान के साथ काम करने वाले हैं, वहीं कार्तिक आर्यन को लेकर भी वह एक फिल्म लाने की तैयारी में हैं।
कॉमेडी
फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का
पिंकविला को मिली जानकारी के मुताबिक, राज इन दिनों एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग विषयों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी 2 कहानियाें के लिए 2 अभिनेताओं का चुनाव भी कर लिया है।
एक के हीरो होंगे उनके हमेशा से पसंदीदा रहे आयुष्मान और दूसरी कहानी का हिस्सा कार्तिक आर्यन बनने जा रहे हैं।
कार्तिक के साथ भी वह एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म लाने की तैयारी में हैं। फिलहाल इस सिलसिले में अभिनेता से उनकी बातचीत चल रही है।
रुचि
कार्तिक ने दिखाई फिल्म में दिलचस्पी
सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि कार्तिक को राज ने अपनी फिल्म की कहानी सुना दी है, जिसमें उन्होंने खासी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी कार्तिक ने फिल्म साइन नहीं की है।
यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कॉमेडी का छौंक लगाया गया है। फिल्म की पटकथा, डायलाॅग सब तैयार हैं।
सूत्र ने बताया कि अगर कार्तिक के साथ बात पक्की हो जाती है तो अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
बातचीत
आयुष्मान के साथ भी हो रही चर्चा
सूत्र का कहना है कि आयुष्मान से राज की अगली फिल्म पर भी बातचीत का सिलसिला जारी है। हालांकि, राज के एक सहयोगी इस बार उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे।
राज फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हैं।
उन्होंने अभिनेता संजय दत्त के साथ भी एक कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। संजू बाबा इस फिल्म के हीरो हैं। इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आज यानी 28 सितंबर को पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा की फिल्म 'फुकरे 3' रिलीज हुई है, जो दर्शकों को लोटपोट करने में कामयाब रही। जल्द ही 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' और 'हाउसफुल 5' जैसी कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
आगामी फिल्म
राजकुमार राव के साथ भी फिल्म लेकर आ रहे राज
राज ने हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ अपनी नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ऐलान किया।
इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और एकता कपूर मिलकर कर रहे हैं। राज ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। इसकी कहानी भी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म के जरिए राज दर्शकोंं की 90 के दशक की यादें ताजा कराने वाले हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' के बाद उनकी अगली फिल्म यही है।
पोल