
राज शांडिल्य की फिल्म 'द वर्डिक्ट 498A' का ऐलान, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राज शांडिल्य पिछली बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' लेकर आए थे।
फिल्म में दोनों सितारों की अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब शांडिल्य ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'द वर्डिक्ट 498A' है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित है।
कहानी
दीप्तांशु शुक्ला के जीवन से प्रेरित है कहानी
'द वर्डिक्ट 498A' की कहानी इंजीनियर से वकील बने दीप्तांशु शुक्ला के जीवन से प्रेरित है, जिन्होंने अपने करियर को छोड़कर धारा 498A के बढ़ते दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ी। निर्माताओं ने दीप्तांशु के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं।
'द वर्डिक्ट 498A' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
अनिंद्य विकास दत्ता को फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी गई है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
RAAJ SHAANDILYAA ANNOUNCES 'THE VERDICT 498A' – WILL RELEASE IN MULTIPLE LANGUAGES... #RaajShaandilyaa – the director of #DreamGirl, #DreamGirl2 and #VickyVidyaKaWohWalaVideo – announces his next film under his banner #KathavachakFilms: #TheVerdict498A.#TheVerdict498A will… pic.twitter.com/CDIW5K1ceJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2025