'ड्रीम गर्ल 2' के निर्देशक राज शांडिल्य अब राजकुमार के साथ खेलेंगे पारी, जानिए तैयारी
क्या है खबर?
राज शांडिल्य एक बार फिर चर्चा में आए गए हैं और उनका सुर्खियों में रहना बनता है, क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है। इसी बीच खबर है कि शांडिल्य अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं और इस बार वह अभिनेता राजकुमार राव को लेकर फिल्म निर्देशित करने वाले हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
कोरोना महामारी से ही चल रही थी फिल्म बनने की तैयारी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शांडिल्य ने बतौर निर्देशक अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस ली है। वह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनके हीरो राजकुमार होंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्देशक इस फिल्म के विषय पर काम कोविड के समय से कर रहे थे और अब उन्होंने इसके लिए राजकुमार का नाम तय कर लिया है।
इस फिल्म में कई बेहतरीन हास्य कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
शुरुआत
जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बताया जा रहा है कि इस साल नवंबर या दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और कॉमेडी से लबरेज यह फिल्म 2024 में दर्शकाें के बीच आएगी।
फिल्म की कहानी परिवार पर केंद्रित होगी। भूषण कुमार अपने प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।
राजकुमार और शांडिल्य करियर में पहली बार साथ काम कर रहे हैं और दोनों इस मजेदार सफर की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
बायोपिक
टी-सीरीज की इस बायोपिक से भी जुड़े हैं राजकुमार
राजकुमार 'श्री' नाम की एक बायोपिक में नजर आएंगे, जो दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी टी-सीरीज पर ही है।
इसमें राजकुमार एक दृष्टिबाधित छात्र के उद्योगपति बनने के संघर्षों को पर्दे पर उतारेंगे। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं।
यह फिल्म इस साल 15 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
राजकुमार की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' की निर्माता भी टी-सीरीज ही थी।
किेकि
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे राजकुमार
राजकुमार की सबसे चर्चित फिल्म 'स्त्री 2' है, जिसे लेकर उनके प्रशंसक बड़े उत्साहित हैं। पहला भाग दर्शकों को बेहद पसंद आया था, वहीं राजकुमार के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी।
अब दूसरे भाग में एक बार फिर राजकुमार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी आने वाली है, जिसमें राजकुमार की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बात करें शांडिल्य की तो वह जाने-माने टेलीविजन और फिल्म राइटर हैं। शांडिल्य ने अपना करियर 2006 में शुरू किया था। उन्होंने कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी के लिए लगभग 350 स्क्रिप्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए लगभग 200 स्क्रिप्ट लिखी हैं।