बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' का धमाल जारी, 41वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
इस फिल्म ने देश समेत विदेश तक में अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। छठे सप्ताह में भी फिल्म का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा।
फिल्म को रिलीज हुए 41 दिन बीत गए हैं और यह अब भी करोड़ों में कमा रही है। अब 'पुष्पा 2' की कमाई के 41वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
कारोबार
'पुष्पा 2' ने हिंदी भाषा में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 41वें दिन यानी छठे मंगलवार को 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,223 करोड़ रुपये हो गया है।
विदेश में 'पुष्पा 2' खूब धमाल मचा रही है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 1,920 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि 'पुष्पा 2' ने हिंदी भाषा में 804.53 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
पुष्पा 2
'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। फिल्म में श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना भी अल्लू के साथ ताल से ताल मिलाती दिखती हैं। अभिनेता फहद फासिल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म में अभिनेत्री श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग 'किसिक' भी किया है।
यह साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।
सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद 'पुष्पा 2' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।