पुष्पा द रूल: निर्देशक ने रोकी फिल्म की शूटिंग, जानिए क्या है कारण
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' को देशभर के दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ना सिर्फ इसकी कहानी, बल्कि इसमें अल्लू के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई। यहां तक कि प्रशंसकों पर अब भी अल्लू के स्टाइल, उनके डायलॉग और उनकी इस फिल्म के गानों का खुमार चढ़ा हुआ है। दूसरे पार्ट 'पुष्पा द रूल' की भी दर्शक बेसब्री से राह देख रहे हैं। इसकी शूटिंग चल रही थी, लेकिन यह रोक दी गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
'KGF चैप्टर 2' बनी रास्ते का कांटा
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 'पुष्पा' के पहले भाग की सफलता के बाद दूसरे भाग की शूटिंग तेजी से हो रही थी। इसे पहले भाग से भी ज्यादा सफल बनाने के लिए निर्माताओं ने 'पुष्पा द रूल' की बड़े पैमाने पर प्लानिंग की थी। इसका बजट बढ़ा दिया गया और एक्शन दृश्यों में भी सुधार किए गए, लेकिन अब 'KGF चैप्टर 2' की सफलता देखने के बाद निर्देशक सुकुमार फिल्म में और बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं।
जल्द ही दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं अल्लू
सुकुमार' पुष्पा द रूल' को 'KGF 2' से भव्य बनाने की तैयारी में हैं, इसलिए उनके अनुरोध पर हैदराबाद में हो रही फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। सुकुमार फिल्म को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। अब इसे और बड़े स्तर पर बनाने के लिए बड़ी तैयारियां की जा रही हैं। अब जबकि फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं तो इसी बीच अल्लू अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KGF 2' की कामयाबी का रथ दूसरे हफ्ते भी पूरी रफ्तार में है। इसके हिंदी संस्करण ने रिलीज के पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी 750 करोड़ रुपये से पार हो चुकी है।
'पुष्पा द रूल' से जुड़ीं अन्य जानकारियां
निर्देशक चाहते हैं कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट के डायलॉग भी यादगार हों, इसलिए इसके डायलॉग पर भी काम किया जा रहा है। निर्माताओं की 2023 में 'पुष्पा द रूल' को दर्शकों के बीच लाने की योजना है। अल्लू ने बताया था कि 'पुष्पा द रूल' में चुनौतियां और ज्यादा हैं। यह पहले भाग से ज्यादा दिलचस्प और धमाकेदार होने वाला है। दूसरे पार्ट में सामंथा की जगह अभिनेत्री दिशा पाटनी आइटम नंबर पर थिरकती दिख सकती हैं।
17 दिसंबर को पर्दे पर आई थी 'पुष्पा'
'पुष्पा' 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए। 'पुष्पा' में अपने दमदार डायलॉग, शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स से अल्लू देशभर में चर्चा में आ गए। इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। 'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया था।