'KGF चैप्टर 2': यश ने फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम, जानिए किसने कितनी फीस ली
फिल्म 'KGF चैप्टर 2' दुनियाभर में धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में यह हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। दुनियाभर में फिल्म की धूम मची हुई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 'KGF' के फैंस फिल्म के किरदारों से लेकर इसके डायलॉग तक को घोटकर पी चुके हैं। आइए जानते हैं करोंड़ों रुपये कमा चुकी इस फिल्म के लिए कलाकारों ने कितनी फीस ली?
यश
यश ने एक बार फिर दूसरे भाग में भी मुख्य भूमिका निभाई है और अपने धाकड़ अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है। दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि आखिर यश ने इस फिल्म के लिए कितने पैसे लिए तो अब इसका खुलासा भी हो चुका है। इस फिल्म में रॉकी भाई बनने के लिए यश ने 25 से 27 करोड़ रुपये फीस ली है, जबकि पहले पार्ट 'KGF' के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये लिए थे।
संजय दत्त
फिल्म में संजय दत्त की फीस जानने को भी फैंस बड़े बेताब हैं। उत्सुकता होना भी जायज है, क्योंकि फिल्म के दूसरे लीड एक्टर संजय ही हैं। उन्होंने अपने किरदार अधीरा से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। संजय हमेशा ही नेगेटिव रोल में दमदार लगे हैं और इस बार भी उनकी खलनायकी ने फिल्म के हीरो को जबरदस्त टक्कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, संजय ने इस फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
श्रीनिधि शेट्टी
अगर आपने 'KGF चैप्टर 2' देखी होगी तो अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी तो आपको याद ही होंगी। इस फिल्म में उन्हें यश के अपोजिट कास्ट किया गया था। दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। KGF में भी श्रीनिधि ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इसी से उनका करियर उफान पर आया। फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए श्रीनिधि ने करीब 3 से 4 करोड़ रुपये की फीस ली है।
रवीना टंडन
रवीना टंडन पिछली बार अपनी पहली वेब सीरीज 'अरण्यक'' में भले ही उतनी प्रभावी नहीं लगीं, लेकिन 'KGF चैप्टर 2' में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ी है। रवीना ने प्रधानमंत्री रमिका सेन का किरदार पर्दे पर बखूबी निभाया। उनकी अदाकारी की समीक्षकों ने भी दिल खोलकर तारीफ की। इस फिल्म के लिए रवीना ने निर्माताओं ने 1.5 से 2 करोड़ रुपये वसूले हैं। संजय की तरह रवीना भी 'KGF' में नहीं थीं।
प्रकाश राज
'KGF चैप्टर 2' में हर कलाकार ने अपने शानदार अभिनय की बानगी पेश की। प्रकाश राज की बात करें तो वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और कई बार फिल्मों में वह अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। 'KGF चैप्टर 2' में भले ही उनका विजयेंद्र इंगलागी का किरदार छोटा था, लेकिन कहानी के लिहाज से उनका रोल महत्वपूर्ण था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए 80-85 लाख रुपये चार्ज किए।
मालविका अविनाश और अनंत नाग
'KGF चैप्टर 2' में मालविका अविनाश ने करीब 60-65 लाख रुपये चार्ज किए। फिल्म में उन्होंने एंकर दीपा हेगड़े का किरदार निभाया, जो इस कहानी को आगे बढ़ाता है। फिल्म का सच बाहर लाने वाले आनंद का किरदार फिल्म में अनंत नाग ने निभाया। उन्होंने इस भूमिका को निभाने के लिए 50-52 लाख रुपये लिए। हालांकि, पहले खबरें आ रही थीं कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन रिलीज के बाद उनकी मौजूदगी पर मुहर लग गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF 2' महज सात दिन में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह देश की पहली फिल्म है, जिसने सात दिन में 250 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी।