OTT पर 'पुष्पा 2' देख विदेशी दर्शक बोले- 'कैप्टन अमेरिका' भी फेल, बनाया ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। सिनेमाघरों में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बाद अब यह OTT पर धूम मचा रही है।
भारत में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी 'पुष्पा 2: द रूल' दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत रही है।
सोशल मीडिया पर विदेशी दर्शक भर-भरके फिल्म में अल्लू के एक्शन दृश्यों की तारीफ कर रहे हैं।
आइए जानते हैं क्या रहे अंतरराष्ट्रीय दर्शक।
चर्चा
फिल्म के इस एक्शन सीन पर चर्चा
कुछ लोगों को तो यह फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि वो इसे अमेरिकी फिल्मों से बेहतर बता रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, 'यह फिल्म आज के जमाने की अमेरिकी फिल्मों के मुकाबले बेहतर है।'
एक यूजर) ने 'पुष्पा 2: द रूल' का एक एक्शन सीन साझा किया, जिसमें साड़ी पहने अल्लू गुंडों को मारते और गिराते दिख रहे हैं।
एक ने लिखा, 'शानदार सीन।' एक लिखते हैं, 'अरे वाह! हॉलीवुड तो ऐसा कभी नहीं कर सकता।'
प्रतिक्रिया
'कैप्टन अमेरिका' भी रह गई पीछे
कुछ लोगों ने तो इसे मार्वल की ब्लॉकबस्टर सीरीज 'कैप्टन अमेरिका' से कर दी है और कुछ ने तो इसे 'कैप्टन अमेरिका' से भी बढ़िया बताया।
एक ने लिखा, 'हॉलीवुड में इस रचनात्मकता की कमी है, उनके पास सीमित बजट है।'
एक और ने लिखा, 'ये तो कैप्टन अमेरिका का भी बाप निकला।'
हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जो इस फिल्म के एक्शन दृश्यों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और इन्हें फर्जीं बता रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रतिक्रिया
Action scene from an Indian movie pic.twitter.com/k9lhfXDIdp
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 3, 2025
रिकाॅर्ड
बनाया ये रिकॉर्ड
OTT पर आने के सिर्फ 4 दिन बाद ही 'पुष्पा 2' ने यहां भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। फिल्म विश्व स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ रही है।
इसने OTT पर रिलीज होते ही दर्शकों पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा। यह फिल्म 7 देशों में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
'पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड वर्जन' ने 4 दिनों में वैश्विक गैर-अंग्रेजी श्रेणी में 60 लाख व्यूज बटोरते हुए खुद को दूसरे स्थान पर बना रखा है।
कमाई
दुनियाभर में 'पुष्पा 2' ने की इतनी कमाई
बता दें कि अल्लू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में कुल 1233.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और दुनियाभर में इसने 1741.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
'पुष्पा 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसने साउथ समेत कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नए रिकॉर्ड कायम किए।
जानकारी
'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है 'पुष्पा 2'
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। अल्लू ने पुष्पराज के रूप में अपनी भूमिका और रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली बन एक बार फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया है।