अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' की कामयाबी पर बोले- इसकी सफलता के पीछे केवल एक आदमी
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया और यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी।
हाल ही में अल्लू ने अपनी इस फिल्म की सफलता पर बात की और इसे इतना प्यार देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता और पुष्पराज की कल्पना के पीछे एक ही व्यक्ति है और वो हैं निर्देशक सुकुमार।
बयान
"ये फिल्म नहीं, बल्कि 5 साल की यात्रा है"
एक हालिया इवेंट में अल्लू ने कहा, "मेरे लिए 'पुष्पा 2' एक फिल्म नहीं, बल्कि 5 साल की यात्रा और खूबसूरत सा इमोशन है। मैं फिल्म के पूरे प्रयास और सफलता को अपने सभी प्रशंसकों और अपनी पूरी टीम को समर्पित करना चाहता हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, मैं आप सभी को और भी अधिक गर्व महसूस कराऊंगा, मैं वादा करता हूं। यह एक बहुत अच्छा कदम है। मैं आप सभी को गौरवान्वित महसूस करारूंगा।
श्रेय
किसे दिया सफलता का श्रेय?
अल्लू ने आगे कहा, 'पुष्पा' की सफलता के पीछे एक ही आदमी है और वो हैं निर्देशक सुकुमार। यह पूरी तरह से उनकी सफलता है। यह सब उनकी कल्पना है, हम सब उनके पात्र हैं। मैं निर्देशक सुकुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हमें जीत दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए पूरे तेलुगू फिल्म उद्योग की ओर से आपका शुक्रिया। हम सभी आपके बहुत आभारी हैं।"
सराहना
अल्लू ने की निर्देशक की जमकर तारीफ
अल्लू यहीं नहीं रुके। उन्होंने सुकुमार की तारीफ में आगे कहा, "मेरे लिए सुकुमार भी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक भावना है। मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। वह एक अलग किस्म के व्यक्ति हैं। मैं अपने दोस्तों और परिवार को बताता रहता हूं कि मुझे खुशी है कि मैं सुकुमार के करीब हूं। वह बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।"
अल्लू ने इस दौरान 'पुष्पा 2' और 'छावा' के टकराव पर भी बात की। हालांकि, उन्होंने 'छावा' का नाम नहीं लिया।
नापसंद
अल्लू को पसंद नहीं बॉलीवुड शब्द
अल्लू बोले, "मुझे याद है कि जब मैंने बॉलीवुड के एक फिल्ममेकर को कॉल किया था, हिंदी सिनेमा के फिलममेकर को...मुझे दरअसल, बॉलीवुड शब्द ही पसंद नहीं है। दरअसल, उनकी फिल्म 'पुष्पा 2 के साथ ही रिलीज होने वाली थी। मैंने उन्हें फोन किया और कि क्या आप 6 दिसंबर को फिल्म रिलीज करना चाहते हैं? उन्होंने कोई आना-कानी नहीं की और अपनी फिल्म की रिलीज तारीख बदल दी। बाद में मैंने फिर कॉल करके उनका शुक्रिया अदा किया।"
जानकारी
14 फरवरी को रिलीज हो रही 'छावा'
विक्की कौशल की 'छावा' 6 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन बातचीत के बाद इसकी रिलीज टाल दी गई। अब यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। इसमें विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।