
अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत के बाद मिली अंतरिम जमानत, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था।
इसके बाद हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में सुनवाई के बाद अल्लू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद अभिनेता के वकील ने तेलंगाना हाईकोर्ट के समक्ष अंतरिम जमानत की अपील की, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
तेलंगाना हाईकोर्ट ने अभिनेता को अंतरिम जमानत दे दी है।
सुनवाई
हाईकोर्ट ने अल्लू को जमानत देते हुए कही ये बातें
अल्लू ने गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही हाईकोर्ट से मामले से जुड़ी तुरंत सुनवाई को लेकर याचिका दायर कर दी थी। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।
हाईकोर्ट ने कहा, "वो एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। वह इस देश के नागरिक हैं और उनके पास भी स्वतंत्रता का अधिकार है।"
मामला
क्या था मामला?
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर अल्लू को देखने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था।
ये अफरा-तफरा तब मची, जब स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 9 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
फैसला
थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था।
मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू ने 11 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी। वह सिर्फ दुर्भाग्यवश उस समय वहां मौजूद थे।
विवाद
क्या लगे आरोप?
अभिनेता पर गैर इरादतन हत्या और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
मृतक महिला के पति द्वारा शिकायत में कहा गया कि अभिनेता और थिएटर प्रबंधन ने पुलिस को फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने की योजना के बारे में सूचित नहीं किया। हालांकि, अल्लू के ऑफिस और थिएटर अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को सूचित किया गया था।
अल्लू की गिरफ्तारी के बाद अब महिला के पति ने अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही है।
बयान
अल्लू ने क्या कहा?
अल्लू को जिस तरह से पुलिस ने गिरफ्तार किया, उस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें बेडरूम से सीधे ले जा लिया गया।
उन्हें नाश्ता तक खत्म नहीं करने दिया और कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया।
सूत्र ने बताया कि अल्लू पुलिस के इस रवैये से नाराज हैं।
अभिनेता के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद और अभिनेता के परिवार के अन्य सदस्य भी उनकी गिरफ्तारी के समय मौजूद थे।