पंजाब कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला के गाने 'जांदी वार' की रिलीज पर लगाई रोक
क्या है खबर?
29 मई को गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पंजाब सहित पूरे देश में शोक की लहर उमड़ पड़ी थी।
हाल में खबर आई थी कि मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट उनका गाना 'जांदी वार' रिलीज करेंगे। यह गाना 2 सितंबर को दर्शकों के बीच आने वाला था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि पंजाब कोर्ट ने इस गाने की रिलीज पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट
सिद्धू के माता-पिता की याचिका पर कोर्ट ने दिया निर्णय
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पंजाब की एक अदालत ने सोमवार को दिवंगत सिद्धू के गाने 'जांदी वार' की रिलीज पर रोक लगाई है।
साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में इस गाने से संबंधित सभी प्रमोशनल कंटेंट को विभिन्न प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है।
सिद्धू के माता-पिता की याचिका पर मानसा की जिला अदालत में चली लंबी बहस के बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया है।
मुकदमा
सिद्धू के माता-पिता ने सलीम-सुलेमान के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
सिद्धू के माता-पिता नहीं चाहते हैं कि उनके बेटे का यह गाना रिलीज हो।
सिद्धू के माता-पिता ने सलीम-सुलेमान और उनकी कंपनी मर्चेंट रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ कुछ अन्य संस्थाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ प्रचार के लिए दिवंगत सिंगर के नाम और छवि के अवैध उपयोग को रोकने के लिए उनके माता-पिता ने गाने की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।
रिकॉर्डिंग
सलीम ने पिछले साल रिकॉर्ड किया था सिद्धू का गाना
हाल में सलीम ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि वह सिद्धू का यह गाना अगले महीने रिलीज करेंगे। उन्होंने पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में यह गाना रिकॉर्ड किया था।
उन्होंने इस गाने से हुए आय का एक हिस्सा सिद्धू के परिवार को देने का वादा किया था। सलीम की मानें तो सिद्धू ने यह गाना बहुत दिल से गाया था।
सिद्धू के इस गाने को पंजाबी गायिका अफसाना खान ने भी अपनी आवाज दी है।
जानकारी
सलीम ने कई फिल्मों में दिया है संगीत
सलीम की बात करें तो उन्होंने 'चक दे इंडिया' और 'फैशन' जैसी फिल्मों में अपना संगीत दिया है। 'मर्दानी', 'बैंड बाजा बारात', 'कुर्बान', 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'कृष' जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर संगीतकार काम किया है।
लोकप्रियता
पंजाब में बेहद लोकप्रिय थे सिद्धू
पंजाब में रैपर सिद्धू की लोकप्रियता सिर चढ़कर बोलती थी। उनका जन्म एक सिख परिवार में जून 1993 में मानसा जिले के मूसे गांव में हुआ था।
उनका बचपन का नाम शुभदीप सिंह था, जो बाद में अपने गांव के नाम की वजह से 'सिद्धू मूसेवाला' के नाम से प्रसिद्ध हुए।
उनकी लोकप्रियता 2017 में तब बढ़ी, जब गन कल्चर से जुड़े उनके कई गाने सामने आए। 2017 में आया उनका गाना 'सो हाई' काफी चर्चित हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जून में सिद्धू का गाना 'SYL' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह गाना 'सतलुज-यमुना लिंक नहर' को इंगित करता है। बाद में सरकार के आदेश पर यूट्यूब ने इस गाने को प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।