प्राइम वीडियो ने 'द ट्रेटर्स' के भारतीय रूपांतरण की घोषणा की, करण जौहर करेंगे मेजबानी
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने विश्वास और धोखे पर आधारित अंतरराष्ट्रीय शो 'द ट्रेटर्स' के भारतीय रूपांतरण की घोषणा कर दी है। इस शो की मेजबानी भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर करने वाले हैं। प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स पर 'द ट्रेटर्स' के भारतीय रूपांतरण का प्रोमो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रुकिए, हम कुछ शानदार बनाने जा रहे हैं। अभी फिल्मांकन चल रहा है।'
यहां देखिए प्रोमो
हिंदी और अंग्रेजी में देख पाएंगे
'द ट्रेटर्स' के भारतीय रूपांतरण को हिंदी के साथ अंग्रेजी उपशीर्षक (सबटाइटल्स) के साथ रिलीज किया जाएगा। यह शो जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। बता दें कि 'द ट्रेटर्स' के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इस शो को 'स्कॉटिश' के अभिनेता एलन कमिंग होस्ट करते हैं। 'द ट्रेटर्स' के भारतीय रूपांतरण में कुल 14 प्रतिभागी नजर आएंगे।