
'फुले' पर विवाद, हीरो प्रतीक गांधी बोले- पहले फिल्म देखिए, फिर राय बनाइए
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'फुले' को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदायों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई।
अगर फिल्म को लेकर ये विवाद न हुआ होता तो यह बीते 11 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में आ चुकी होती।
अब हाल ही में फिल्म के हीरो प्रतीक गांधी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
मुझे शूटिंग के दौरान पता चला कि रिलीज तारीख टल गई- प्रतीक
प्रतीक ने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं कहीं शूटिंग कर रहा था, जब मुझे पता चला कि इस फिल्म को 2 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। मैं बहुत निराश हो गया, लेकिन फिर मैंने निर्माताओं से बात की और तब मुझे इसकी वजह पता चली। ये ऐसे कारण हैं, जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता। सबसे ज्यादा बुरा इसलिए लगा, क्योंकि 11 अप्रैल को ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती थी।"
पोस्ट
"11 अप्रैल को फिल्म आती तो इतिहास का हिस्सा बन जाती"
प्रतीक बोले, "अगर यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होती तो यह इतिहास का हिस्सा बन जाती। वह तारीख महत्वपूर्ण थी, लेकिन जो होता है, अच्छे के लिए होता है। फिल्म में कुछ डायलॉग्स को नरम किया गया है, लेकिन फिल्म के मूल संदेश से कोई समझौता नहीं हुआ है। कुछ लोगों को ट्रेलर से आपत्ति हुई, लेकिन मेरा उनसे अनुरोध है कि वे पूरी फिल्म देखकर ही राय बनाएं। ट्रेलर में दिखी बातें संदर्भ से बाहर हो सकती हैं।"
रिलीज तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
निर्देशक अनंत महादेवन के मुताबिक उन्होंने सेंसर बोर्ड के सभी सुझाव मान लिए। इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जो किसी समुदाय का अपमान करे। फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर विवाद से बचने का प्रयास किया गया है।
यह फिल्म अब 25 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
बता दें कि ब्राह्मण समुदायों ने आपत्ति जताई थी कि यह फिल्म ब्राह्मणों को बदनाम करने का प्रयास करती है। साथ ही जातिवाद को बढ़ावा देती है।
कहानी और कलाकार
फिल्म के लिए साथ आए प्रतीक गांधी और पत्रलेखा
यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्री फुले के जीवन पर आधारित है। इसमें ज्योतिराव और सावित्रीबाई के जाति और लैंगिक अन्याय को लेकर किए गए संघर्ष को दिखाया गया है।
फिल्म में प्रतीक ज्योतिराव तो पत्रलेखा सावित्रीबाई के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए ये दोनों कलाकार पहली बार साथ आए हैं।
प्रतीक जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'वो लड़की है कहां' में भी नजर आएंगे, वहीं पत्रलेखा 'सूर्यास्त' में दिखाई देंगी।