क्या टूटने की कगार पर है प्रतीक बब्बर और सान्या की शादी?
बॉलीवुड से अक्सर रिश्ते बनने और टूटने की खबरें आती रहती हैं। अब दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक की शादी इन दिनों खतरे में बनी हुई है। उन्होंने 2019 में गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही सान्या और प्रतीक की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है।
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं सान्या और प्रतीक
बता दें कि इन दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था जो अब डगमगाती हुई दिख रही है। हालांकि, दोनों में से किसी भी किसी ने इन खबरों पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कई हफ्तों से अलग रह रहें हैं प्रतीक और सान्या
लॉकडाउन की वजह से इस समय अपना पूरा देश अपने घरों में बंद है। इसी के साथ सभी को अपने परिवार के साथ भी वक्त बिताने का एक अच्छा मौका मिल गया है। हालांकि, वहीं दूसरी ओर प्रतीक और सान्या इस समय एक दूसरे के साथ खुशनुमा पल बिताने की बजाए अलग-अलग रह रहे हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक और सान्या के रिश्ते इतने बिगड़ गए हैं कि ये दोनों कई हफ्तों से अलग ही रह रहे हैं।
बब्बर परिवार के सभी फंक्शन्स से गायब रहीं सान्या
स्पॉटबॉय ने अपनी इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि सान्या पिछले काफी समय से ही बब्बर परिवार के सभी समारोह से नदारद हैं। उन्हें न तो होली समारोह के दौरान देखा गया और न ही वह राज बब्बर के एनिवर्सरी डिनर के वक्त परिवार के साथ थीं। यहां तक कि उन्होंने अपने प्ले में भी प्रतीक को आमंत्रित नहीं किया था। इस प्ले का आयोजन रॉयल ओपेरा हाउस में किया गया था।
प्रतीक ने इंस्टाग्राम से डिलीट की हनीमून की तस्वीरें
स्पॉटबॉट के अनुसार सान्या और प्रतीक के बीच बिगड़ते रिश्तों का एक सबूत है इन दोनों का इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो करना। प्रतीक ने सान्या के साथ अपनी अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि, सान्या की प्रोफाइल में अब तक भी प्रतीक के साथ उनकी तस्वीरें मौजूद हैं। जब प्रतीक से उनके रिश्ते को लेकर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहते हुए बात काट दी कि 'ऐसा कुछ नहीं है।'
बेहद शानदार ढंग से हुई थी प्रतीक और सान्या की शादी
बता दें कि सान्या बीएसपी लीडर पवन सागर की बेटी हैं। प्रतीक और सान्या की शादी 23 जनवरी, 2019 में हुई थी। यह शादी बॉलीवुड के किसी उत्सव से कम नहीं थी। उनकी शादी का ग्रैंड समारोह 3 दिन तक चला। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज मीडिया में आई। इसके बाद पोस्ट मैरिज के तौर पर तस्वीरें शेयर की गई। प्रतीक और सान्या भी अक्सर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे।