Page Loader
सलमान खान के भतीजे का हुआ निधन, पूरे परिवार में शोक की लहर

सलमान खान के भतीजे का हुआ निधन, पूरे परिवार में शोक की लहर

Mar 31, 2020
12:09 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर पूरा देश घरों में बंद होने को मजबूर हो गया है, वहीं दूसरी ओर अब फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। दरअसल, खबर आई है कि सलमान खान के भतीजे (कजिन भाई के बेटे) अब्दुल्लाह का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। वह अभी केवल 38 साल के थे।

जानकारी

इस वजह से हुई मौत

सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा।' बता दें कि अब्दुल्लाह, सलमान की बुआ के बेटे के बेटे थे। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। कहा जा रहा है कि अब्दुल्लाह का निधन उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से हुआ। कुछ समय पहले ही उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सलमान भी उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सलमान खान पोस्ट की अब्दुल्लाह के साथ तस्वीर

बॉन्डिंग

सलमान के साथ थी अच्छी बॉन्डिंग

अब्दुल्लाह को भी सलमान की तरह जिम और बॉडी बिल्डिंग की शौक था। वह अपना ज्यादातर समय फिटनेस ट्रेनिंग में ही बिताया करते थे। सलमान के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी। बेशक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर न बनाया हो, लेकिन उन्हें अक्सर सलमान के साथ ही देखा जाता था। कई बार इन दोनों की वीडियोज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें सलमान और अब्दुल्लाह की बॉन्डिंग साफतौर पर देखी गई थी।

शोक

सलमान के करीबी दोस्तों ने भी प्रकट किया दुख

अब्दुल्लाह के निधन से सलमान के करीबी दोस्त भी काफी सदमे में हैं। कोई इस बात को यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि वह इतनी जल्दी उन्हें छोड़कर चले गए हैं। ऐसे में डेजी शाह, जरीन खान, बीना काक और यूलिया वेंतूर ने सोशल मीडिया के जरिए अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता राहुल देव ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है। शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर भी उनके निधन की खबर से हैरान है।

जानकारी

यूलिया वेंतूर को इस तरह याद आए अब्दुल्लाह

सलमान की दोस्त यूलिया ने अब्बदुल्लाह की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जैसा तुमने कहा था, हम गिरते है, हम टूटते हैं, हम असफल होते हैं। लेकिन हम फिर से उठते हैं, हम ठीक होते हैं। तुम बहुत जल्दी हमें छोड़ गए।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यूलिया वेंतूर ने पोस्ट की अब्दुल्लाह की तस्वीर