दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनेगी परेश की फिल्म 'डियर फादर', प्रकाश राज ने उठाया जिम्मा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल पिछले काफी समय से फिल्म 'डियर फादर' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म गुजराती भाषा में है और गुजराती दर्शक बड़ी बेसब्री से इसकी राह देख रहे हैं।
अब फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश राज ने साउथ भाषाओं में इसका रीमेक बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इसके राइट्स खरीद लिए हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
पसंद
फिल्म की कहानी से प्रभावित हैं प्रकाश राज
रतन जैन फिल्म 'डियर फादर' के निर्माता हैं, जिनसे प्रकाश राज की अच्छी बोलचाल है। यही वजह है कि वह उनकी इस फिल्म के विषय से वाकिफ थे। जब से उन्हें इसके बारे में पता चला था, वह तभी से साउथ भाषाओं में इसका रीमेक बनाना चाहते थे।
प्रकाश को इसकी कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके राइट्स खरीदने में देर नहीं लगाई। अब आखिरकार वह फिल्म को एक नहीं, बल्कि साउथ की कई भाषाओं में बनाने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
प्रकाश राज ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। फिल्म 'कांचीवरम'के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। पिछली बार फिल्म 'जय भीम' में दिखे प्रकाश जल्द ही 'मेजर' और 'K.G.F: 2' जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे।
मुहर
फिल्म के निर्माता रतन जैन ने की पुष्टि
रतन जैन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "यह सच है कि प्रकाश राज ने साउथ भाषाओं में डियर फादर को बनाने के राइट्स खरीद लिए हैं। उन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया।"
जब रतन से फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, क्यों नहीं, लेकिन फिलहाल हमारा पूरा फोकस इसकी रिलीज पर है। जब फिल्म 4 मार्च को दर्शकों के बीच आ जाएगी, उसके बाद हम हिंदी रीमेक बनाने की सोचेंगे।"
वापसी
लंबे समय बाद गुजराती सिनेमा में लौट रहे परेश
परेश रावल 1982 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' में नजर आए थे। इसके बाद अब 2022 में वह 'डियर फादर' से गुजराती सिनेमा में वापसी कर रहे हैं।
खास बात ये है कि यह परेश के प्ले 'डियर फादर' का फिल्मी वर्जन है।
गुजराती सिनेमा में अपनी वापसी और खुद के मशहूर नाटक को फिल्म में साकार होते हुए देख परेश बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह नाटक उनके दिल के बहुत करीब है।
कहानी
कुछ ऐसी है 'डियर फादर' की कहानी
फिल्म की कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद से जूझ रहे हैं।
पिता बने परेश का अचानक एक्सीडेंट हो जाता है और जब पुलिस छानबीन के लिए उनके बेटे-बहू के घर पहुंचती हैै, तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शख्स हैं, वो उनके पिता का हमशक्ल है और वहीं से शुरू होती है फिल्म की असल कहानी।
फिल्में
ये हैं परेश की आने वालीं दूसरी फिल्में
परेश जल्द ही फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' में नजर आएंगे। यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्होंने निधन से पहले काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे हैं।
वह निर्देशक उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म 'आंख मिचौली' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से भी परेश का नाम जुड़ा है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। वह फिल्म 'द स्टोरीटेलर' में भी दिखाई देंगे।