ऋषि कपूर की जयंती पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता थे। पिछले साल अप्रैल में इस दिग्गज कलाकार का निधन हो गया था।
दिवंगत होने से पहले ऋषि अपनी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।
उनके निधन के बाद अधूरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को अभिनेता परेश रावल आगे पूरा कर रहे हैं। अब ऋषि की पहली जयंती पर यानी आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर किया फर्स्ट लुक
मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म की पहली झलक शेयर की है।
साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'ऋषि की आज जयंती है। यह उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक है। चूंकि, फिल्म में ऋषि के कुछ हिस्से शूट होने बाकी थे। इसलिए परेश फिल्म के बचे हुए भाग को उनकी भूमिका में पूरा करने के लिए सहमत हुए थे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
RISHI KAPOOR: FIRST LOOK OF HIS FINAL FILM... On #RishiKapoor's birth anniversary today, here's the #FirstLook from his final film #SharmajiNamkeen... Since some portions of #RishiKapoor were pending, #PareshRawal agreed to complete the remainder of the film *in the same role*. pic.twitter.com/bi5BsF6iXx
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2021
जानकारी
परेश का लुक ऋषि के साथ कर रहा मैच
'शर्मा जी नमकीन' का फर्स्ट लुक दिलचस्प लग रहा है। सर्दी के मौसम के हिसाब से ऋषि अलग लिबाज में दिखे हैं। पहले पोस्टर में गले में मफलर और स्वेटर पहने हुए ऋषि नजर आए हैं।
वहीं, फिल्म के जारी किए गए दूसरे पोस्टर में परेश का लुक ऋषि के साथ बिल्कुल मैच कर रहा है।
परेश ने काफी शिद्दत से ऋषि के लुक में खुद को ढाला है। सोशल मीडिया पर भी ऋषि का लुक वायरल हो गया है।
सूचना
60 वर्षीय व्यक्ति के इर्दगिर्द होगी फिल्म
फिल्म में सतीश कौशिक और अभिनेत्री जूही चावला भी नजर आएंगी।
यह फिल्म एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है, जो सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के आनंद और सुविधाओं की खोज करता है। इस फिल्म में ऋषि केंद्रीय भूमिका में दिखने वाले थे।
हितेश भाटिया फिल्म से निर्देशक के तौर पर डेब्यू करेंगे। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी
30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए ऋषि
करीब दो सालों तक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद 30 अप्रैल, 2020 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि का निधन हो गया था।
उन्होंने मुंबई में स्थित HN अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। उनका इस तरह अचानक दुनिया को छोड़ कर चले जाने से हर किसी को आश्चर्य हुआ था।
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 24 लोग ही शरीक हुए थे।