परेश रावल की फिल्म 'डियर फादर' अगले साल फरवरी में आएगी
परेश रावल उन अभिनताओं में शामिल हैं, जिनकी शख्सियत हमें आकर्षित करती हैं। उनके अभिनय, कॉमेडी और अंदाज पर दर्शक दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। कई दशक बाद परेश गुजराती सिनेमा में फिल्म 'डियर फादर' के साथ वापसी करने वाले हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। परेश की 'डियर फादर' अगले साल 4 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी। भले ही यह गुजराती फिल्म है, लेकिन समीक्षकों की नजर जरूर इस फिल्म पर होगी।
40 साल बाद गुजराती सिनेमा में वापसी करेंगे परेश
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'वीनस प्रोडक्शंस और परेश ने एक गुजराती फिल्म 'डियर फादर' के लिए हाथ मिलाया है, जो 4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 40 साल के बाद परेश गुजराती सिनेमा में वापसी करेंगे। उमंग व्यास इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। रतन जैन और गणेश जैन फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।'
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
परिवार के तीन पात्रों के इर्दगिर्द घूमती है फिल्म
मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। इसमें परेश काले रंग का चश्मा पहने हुए नजर आए हैं। परेश ने भी फिल्म से अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। परेश के अलावा फिल्म में चेतन धनानी और मानसी पारेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक परिवार के तीन पात्रों और उनसे संबंधित मुद्दों की कहानी है। परेश की पत्नी और अभिनेत्री स्वरूप संपत फिल्म की सह-निर्माता हैं।
इस गुजराती फिल्म से परेश ने रखा था एक्टिंग में कदम
परेश हाल में 'तूफान' और 'हम दो हमारे दो' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। 'डियर फादर' इसी नाम के परेश के गुजराती नाटक पर आधारित है। इस नाटक को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस लिहाज से फिल्म से उम्मीदें बढ़ जाती हैं। परेश ने 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से एक्टिंग में कदम रखा था। सनी देओल अभिनीत 'अर्जुन' से 1985 में उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला।
'डियर फादर' का इन फिल्मों से होगा क्लैश
फिल्म को लेकर परेश ने हिन्दुस्तान टाइम्स को कहा था, "नाटक 'डियर फादर' एक ऐसा नाटक है, जो मेरे दिल के करीब है। मैं लंबे समय से इस नाटक को फिल्म की पटकथा में बदलना चाहता था।" इस फिल्म को कई अन्य फिल्मों से टक्कर मिलने वाली है। तापसी पन्नू की 'शाबाश मिठू' अगले साल 4 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं, राजकुमार राव की फिल्म 'बधाई दो' भी 4 फरवरी को ही दर्शकों के बीच आएगी।
ये हैं परेश की आने वाली फिल्में
परेश के कामकाज की बात करें तो वह फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' में नजर आएंगे। यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्होंने निधन से पहले काम किया था। इस फिल्म का निर्देशक हितेश भाटिया कर रहे हैं। वह निर्देशक उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म 'आंख मिचौली' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से भी उनका जुड़ा है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं।