प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल का रिसेप्शन लुक आया सामने, नेपाली दुल्हन बनीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
जानी-मानी यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 25 फरवरी को अपने मंगेतर वृषांक खनल से शादी रचाई।
दोनों पिछले 13 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। प्राजक्ता और वृषांक ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए।
दोनों की शादी की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, वहीं अब प्राजक्ता और वृषांक का रिसेप्शन लुक सामने आ गया है।
तस्वीरें
प्राजक्ता कोली ने पहनी तिलहरी
प्राजक्ता ने रिसेप्शन में लाल रंग की साड़ी के साथ हरे रंग की तिलहरी पहनी थी, वहीं वृषांक सफेद रंग के कुर्ता पजामा में खूब जंच रहे हैं।
बता दें वृषांक नेपाल के रहने वाले हैं, जिसके चलते प्राजक्ता ने अपनी शादी में तिलहरी पहनी थी। तिलहरी एक नेपाली आभूषण होता है, जिसे गले में पहना जाता है।
प्राजक्ता और वृषांक की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनकी मुस्कुराहट और अंदाज देख कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
This is everything!#PrajaktaKoli and #VrishankKhanal share more photos from their wedding festivities. ♥️#Celebs pic.twitter.com/FVgLEddRzW
— Filmfare (@filmfare) February 27, 2025