प्राजक्ता कोली दुल्हन बनने को तैयार, इस दिन मंगेतर वृषांक खनाल के साथ लेंगी सात फेरे
क्या है खबर?
जानी-मानी यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली काफी समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
वह पिछले 13 साल से वकील वृषांक खनाल को डेट कर रही हैं। दोनों 2023 में सगाई कर चुके हैं।
अब प्रशंसक दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
अब खबर है कि प्राजक्ता ने कई सालों तक वृषांक को डेट करने के बाद अब शादी करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट
25 फरवरी को करेंगे शादी
इंस्टेंट बॉलीवुड की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता और वृषांक 25 फरवरी, 2025 को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। दोनों अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। प्राजक्ता और वृषांक ने 17 सितंबर, 2023 को सगाई की थी।
बता दें कि प्राजक्ता मशहूर यूट्यूबर हैं, जिन्हें मोस्टली सेन के नाम से जाना जाता है। प्राजक्ता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर RJ की थी, लेकिन 2015 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया।
फिल्में
ऐसा रहा फिल्मी सफर
साल 2020 में प्राजक्ता शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' में नजर आई थीं। इसके बाद वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' का हिस्सा बनीं, जिसके अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं।
इसके अलावा प्राजक्ता फिल्म 'जुगजुग जियो' में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आईं।
प्राजक्ता फिल्म 'नीयत' में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ काम कर चुकी हैं। इन दिनों वह 'मिसमैच्ड 3' की सफलता का आनंद उठा रही हैं।