LOADING...
प्रभास का सबसे बड़ा दांव, 'नाटू-नाटू' वाले प्रेम रक्षित के साथ इतिहास रचने को तैयार
प्रभास ने 'नाटू-नाटू' वाले प्रेम रक्षित से मिलाया हाथ

प्रभास का सबसे बड़ा दांव, 'नाटू-नाटू' वाले प्रेम रक्षित के साथ इतिहास रचने को तैयार

Nov 15, 2025
04:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा में एक बार फिर कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो अब तक कभी नहीं हुआ। प्रभास अपनी अगली पैन इंडिया फिल्म से बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने ऑस्कर जीत चुके 'नाटू-नाटू' वाले कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित से हाथ मिलाया है। अपने इशारों पर पूरे साउथ को नचाने वाले रक्षित इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। प्रभास के साथ मिलकर वो एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

योजना

निर्देशक की टोपी पहनकर धमाका करने को तैयार रक्षित

प्रेम रक्षित, जिनकी कोरियोग्राफी ने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर तक पहुंचाया, अब कैमरे के पीछे खड़े होकर प्रभास के साथ एक बड़े पैमाने पर एक फिल्म बनाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव होगा। इसका स्तर, विज़ुअल्स और एक्शन कुछ इस तरह से डिजाइन किए जाएंगे, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है।

रचनात्मकता

एक अनोखी दुनिया गढ़ने वाले हैं रक्षित

पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म के जरिए रक्षित एक बिल्कुल अनोखी दुनिया रचने वाले हैं। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान होने वाला है। भले ही इस खबर पर अभी प्रेम या प्रभास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस खबर से सुपरस्टार और कोरयोग्राफर के प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं। प्रभास जहां फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वहीं उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' भी आने वाली है।

परिचय

'नाटू-नाटू' से देशभर में लोकप्रिय हुए प्रेम

राम चरण और जूनियर एनटीआर को 'नाटू-नाटू' के लिए डांस की ट्रेनिंग देने वाले प्रेम कई तेलुगु फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं। प्रेम ने 'नाटू-नाटू' में अपने डांस स्टेप्स से सबको ऐसे नचाया कि उन्हें सिर्फ साउथ इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि पूरा भारत जानने लगा। प्रेम ने सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर के लिए 4 फिल्मफेयर पुरस्कार, 3 नंदी पुरस्कार, 3 संतोषम फिल्म पुरस्कार जीते। साल 2007 में आई तेलुगू फिल्म 'यमाडोंगा' के लिए प्रेम को सिनेमा पुरस्कार भी मिला