Page Loader
ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' गाने पर डांस करना चाहते थे राम चरण, बोले- संपर्क नहीं किया गया 
'नाटू-नाटू' गाने पर प्रदर्शन करना चाहते थे राम चरण

ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' गाने पर डांस करना चाहते थे राम चरण, बोले- संपर्क नहीं किया गया 

Apr 17, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने इसी साल बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर जीता था और इस गाने पर समारोह में एक प्रस्तुति भी दी गई थी। ओरिजिनल गाने में जहां राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए थे, वहीं ऑस्कर समारोह में गाने पर अन्य डांसरों ने परफॉर्म किया था। अब राम चरण ने खुलासा किया वह ऑस्कर में 'नाटू-नाटू' गाने पर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन उनसे संपर्क नहीं किया गया।

बयान

राम चरण ने कही ये बात 

राम चरण ने कहा, "मैं तैयार था, लेकिन मुझे कॉल नहीं किया गया। मैं सच में नहीं जानता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन इसके बारे में बात नहीं करते क्योंकि जिन लोगों ने 'नाटू-नाटू' पर डांस किया वो शानदार था। उन्होंने हमसे बेहतर काम किया। मुझे लगता है कि यह अब हमारा गीत नहीं है, यह भारत का गीत है।" राम चरण मौजूदा वक्त में 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे।