प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज टली, इस दिन रिलीज होगा नया पोस्टर
क्या है खबर?
अभिनेता प्रभास पिछली बार फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' में नजर आए थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर 617.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
काफी समय से प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मारुथि ने संभाली है।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।
रिपोर्ट
मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होगा पोस्टर
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'द राजा साब' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।
फिलहाल फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है 'द राजा साब' से प्रभास की नई झलक मकर संक्रांति के खास दिन सामने आ सकती है।
द राजा साब
फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग पूरी
जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं।
टी जी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है।
निर्माता इस फिल्म को काफी भव्य स्तर पर बना रेह हैं, जिसे देख दर्शक चौंक जाएंगे। वह VFX को लेकर काफी ज्यादा सावधानी रख रहे हैं।