
'द राजा साब' का टीजर क्रिसमस के मौके पर होगा रिलीज? निर्माताओं ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता प्रभास अपनी आगामी हॉरर फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मारुथि ने संभाली है। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि फिल्म का टीजर क्रिसमस या नए साल के आसपास रिलीज किया जा सकता है।
अब निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी ने टीजर से जुड़ी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है।
बयान
बयान में क्या लिखा है?
निर्माताओं मे लिखा, 'फिल्म 'राजा साब' की शूटिंग लगातार दिन और रात के शेड्यूल के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। लगभग 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। हमने क्रिसमस या नए साल के दौरान टीजर रिलीज के बारे में विभिन्न अटकलें देखी हैं। हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि इन झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें। हम किसी भी अपडेट की आधिकारिक तौर पर सही समय पर घोषणा करेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#TheRajaSaab shooting is progressing rapidly with continuous day and night schedules. Nearly 80% of the shoot has been completed, and post production work is in full swing
— People Media Factory (@peoplemediafcy) December 18, 2024
We’ve noticed various speculations circulating about the teaser release during Christmas or New Year. We… pic.twitter.com/qJIX2AXxDh