Page Loader
'द राजा साब' का टीजर क्रिसमस के मौके पर होगा रिलीज? निर्माताओं ने जारी किया बयान 
क्या क्रिसमस पर रिलीज होगा 'द राजा साब' की टीजर? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

'द राजा साब' का टीजर क्रिसमस के मौके पर होगा रिलीज? निर्माताओं ने जारी किया बयान 

Dec 19, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता प्रभास अपनी आगामी हॉरर फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मारुथि ने संभाली है। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि फिल्म का टीजर क्रिसमस या नए साल के आसपास रिलीज किया जा सकता है। अब निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी ने टीजर से जुड़ी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है।

बयान

बयान में क्या लिखा है?

निर्माताओं मे लिखा, 'फिल्म 'राजा साब' की शूटिंग लगातार दिन और रात के शेड्यूल के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। लगभग 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। हमने क्रिसमस या नए साल के दौरान टीजर रिलीज के बारे में विभिन्न अटकलें देखी हैं। हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि इन झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें। हम किसी भी अपडेट की आधिकारिक तौर पर सही समय पर घोषणा करेंगे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट