
क्या सच में शादी कर रहे प्रभास? टीम ने बयान जारी कर बताया सच
क्या है खबर?
जब से सुपरस्टार प्रभास की शादी की खबर सामने आई है, उनके प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। कहा जा रहा है कि वह 45 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास हैदराबाद के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
प्रभास की टीम ने अभिनेता की शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
ये सभी खबरें फर्जी हैं- टीम
इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में प्रभास की टीम ने कहा, "ये सभी खबरें फर्जी हैं।" इसके साथ उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अभिनेता की निजी जिंदगी के बारे में अटकलों पर विश्वास न करें।
बताया जा रहा था कि प्रभास के दिवंगत चाचा और अभिनेता कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी ने एक बड़े घर की लड़की को प्रभास के लिए चुना है।
दावा किया गया कि उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
काम
इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है प्रभास का नाम
बता दें कि प्रभास कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
पिछले काफी समय से उनका नाम 'बाहुबली' की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, प्रभास और अनुष्का कई बार डेटिंग की खबरों का खंडन कर चुके हैं।
इसके अलावा प्रभास का नाम कृति सैनन के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने फिल्म 'आदिपुरुष' में साथ काम किया है।