Page Loader
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' को मिली नई रिलीज तारीख, नया पोस्टर भी जारी 
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' को मिली नई रिलीज तारीख

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' को मिली नई रिलीज तारीख, नया पोस्टर भी जारी 

Jan 12, 2024
12:29 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' की ब्लॉकबस्टर सफलता का आनंद उठ रहा हैं। इसके अलावा प्रभास के प्रशंसक उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज तारीख में कई बार बदलाव हो चुका है। अब आखिरकार निर्माताओं ने 'कल्कि 2898 AD' की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

प्रभास

इन सितारों से सजी है 'कल्कि 2898 AD'

'कल्कि 2898 AD' का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें प्रभास का धांसू अवतार देखने को मिला। निर्माताओं ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'वो कहानी जो 6,000 साल पहले खत्म हो चुकी है। 9 मई, 2024 को फिर शुरू होगी।' नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी हैं। इस फिल्म को 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर