'आदिपुरुष' से लेकर 'राधे श्याम' तक, ये हैं प्रभास की आने वाली चर्चित फिल्में
क्या है खबर?
बाहुबली बन मशहूर हुए अभिनेता प्रभास की भले ही बॉलीवुड में उतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग ना हो, लेकिन साउथ में उनका डंका बजता है। अपने लंबे फिल्मी करियर में प्रभास ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।
हालांकि, 'बाहबुली' को मिली सफलता के बाद प्रभास ना सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो गए। 23 अक्टूबर को प्रभास अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों के बारे में।
#1
आदिपुरुष
प्रभास की आने वाली बड़ी फिल्मों में एक है 'आदिपुरुष'। इस फिल्म में वह भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं, कृति सैनन को प्रभास के अपोजिट कास्ट किया गया है।
ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं। फिल्म अगले साल 11 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म को दुनियाभर में पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
#2
राधे श्याम
'राधे श्याम' के जरिए प्रभास लंबे समय बाद रोमांटिक अवतार में दिखेंगे। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। 'राधे श्याम' अगले साल 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, वहीं, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 'राधे श्याम' में पूजा और प्रभास के स्टेशन वाले चंद सेंकेंड के एक सीन को शूट करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च की गई है।
#3
सालार
प्रभास की आने वाली फिल्मों में एक्शन थ्रिलर 'सालार' भी शुमार है, जो लंबे समय से फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
फिल्म के निर्देशन की कमान 'केजीएफ: चैप्टर 1' के निर्देशक प्रशांत नील संभाल रहे हैं, वहीं, इसके निर्माता हैं विजय किरगंदुर। फिल्म में प्रभास का किरदार हिंसक होगा। वह इसमें एक खूंखार शख्स की भूमिका निभाने वाले हैं।
फिल्म में प्रभास संग श्रुति हासन नजर आएंगी। 'सालार' अगले साल 14 अप्रैल को पर्दे पर आएगी।
#4
नाग अश्विन की फिल्म
प्रभास की इस फिल्म का नाम तो अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं।
फिल्म के निर्देशक हैं नाग अश्विन। इसे ना सिर्फ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में, बल्कि अंग्रेजी में भी बनाए जाने की तैयारी है।
यह तीसरे युद्ध की काल्पनिक कहानी पर आधारित एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसकी शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हुई थी।
#5
स्पिरिट
प्रभास ने कुछ ही दिन पहले अपनी 25वीं फिल्म 'स्पिरिट' की घोषणा की है। उनकी यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है और 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इसके निर्देशन से जुड़े हैं।
प्रभास की इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। यह फिल्म इसलिए भी खास होगी, क्योंकि यह प्रभास की सिल्वर जुबली फिल्म है।
'स्पिरिट' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई में भी रिलीज की जाएगी।'