जॉनी लीवर ने फास्ट फूड से की फिल्मों में दिखाई जा रही कॉमेडी की तुलना
जॉनी लीवर हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। कॉमेडी के बेताज बादशाह इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'पॉप कौन' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। हाल ही में अभिनेता ने फिल्मों में बदलते कॉमेडी के दौर के बारे में बात की और उसकी तुलना फास्ट फूड से कर दी।
कलाकारों पर बोझ डालता है लेखन- जॉनी
80 के दशक में अपना करियर शुरू करने वाले जॉनी को 'बाजीगर', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'राजा हिंदुस्तानी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि वह कौन सी चीज है जिसे वह आज की कॉमेडी में सबसे ज्यादा याद करते हैं, तो वह कहते हैं, "लेखन"। उन्होंने कहा, "आज का लेखन खराब है जो कलाकारों पर बोझ डालता है।"
कलाकारों पर दबाव होने की कही बात
जॉनी ने कहा, "पहले सिचुएशनल कॉमेडी हुआ करती थी। ऐसा होता था कि लोग कॉमिक किरदार का इंतजार करते थे। आज भी कॉमेडी होती है और फिल्मों में फनी बिट्स होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि लिखने में इतनी मेहनत नहीं होती और दबाव कलाकार पर होता है।" उन्होंने कहा, "कलाकार कितना कर सकता है? अगर कुछ अच्छा लिखा जाता है, तो यह उनका समर्थन करता है और हमें लगता है, अच्छा करते हैं। मैं ये मिस करता हूं।"
अच्छी कॉमेडी के लिए अच्छा लेखक जरूरी- जॉनी
जॉनी ने कॉमेडी बेहतर करने के लिए अच्छे लेखक होने की बात कही। अभिनेता का मानना है कि अगर कॉमेडी सीन अच्छे से लिख जाए, तो कॉमेडी अच्छी होगी। उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसे और लेखक होने चाहिए जो अच्छा लिखते हो और उन्हें कॉमेडी की समझ हो ताकि ये बेहतर ढंग से सामने आ सके और कलाकार भी अच्छा परफॉर्म कर सके। जैसे फरहाद सामजी भाई हैं, इसलिए आप देखेंगे कि हमने पॉप कौन को अपना बेस्ट दिया है।"
पहले थाली परोसने जैसी थी कॉमेडी- जॉनी
जॉनी ने आज की फिल्मों में कॉमेडी की तुलना फास्ट फूड से की और कहा कि वह इसका आनंद नहीं लेते। उन्होंने कहा, "आजकल की कॉमेडी फास्ट फूड की तरह है, पहले यह थाली परोसने जैसा था, जिसमें सबकुछ शामिल होता था जैसे दाल, चावल, सब्जियां।" उन्होंने कहा, "यह ऐसा है जैसे आप टेक आउट पर खाना चुनते हैं, मैं चिकन लूंगा, चावल लूंगा और काम हो गया। वास्तव में यह बर्गर और कोल्ड ड्रिंक लेने जैसा हो गया है।"
क्यों लिया OTT पर आने का फैसला?
जॉनी ने बताया कि वह काफी समय से OTT पर कुछ करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कोई ऑफर नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा, "मुझे न कोई ऑफर मिला और साथ ही ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो अच्छा हो। जब फरहाद भाई ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं आंख बंद करके आगे बढ़ गया, वे एक शानदार लेखक हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी अच्छी है। पॉप कौन पर काम करना मजेदार था। लोग भी इसे पसंद करेंगे।"
'सर्कस' के फ्लॉप होने पर दी प्रतिक्रिया
जॉनी को आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उन्होंने कहा, "हर निर्देशक फिल्म के बारे में अच्छी तरह से सोचता है, कोई भी नुकसान नहीं करना चाहता। सर्कस में हमने जो काम किया, हमारे हिस्से की तरफ हुई। फिल्म में कुछ ऐसी गलतियां हो सकती हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आई। लेकिन एक बात मैं जानता हूं कि लोग कॉमेडी के लिए तत्पर रहते हैं।"
ये सितारे हैं 'पॉप कौन' में शामिल
सामजी के निर्देशन में बनी 'पॉप कौन' पर 17 मार्च को दस्तक दे चुकी है। इसमें जॉनी के अलावा कुणाल खेमू, राजपाल यादव, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला, नूपुर सैनन, चंकी पांडे और जेमी लीवर मुख्य भूमिका में नजर हैं। बता दें कि इस शो में आखिरी बार दिवंगत अभिनेता सतीश नजर आने वाले हैं। अभिनेता का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था, जिस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।