
पूजा हेगड़े बोलीं- मुझे बदनाम करने के लिए सितारों ने ट्रोलर्स को खूब पैसे खिलाए
क्या है खबर?
अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। साउथ के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और हिंदी भाषी दर्शकों के बीच वह अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जादू बिखेरने में कामयाब रहीं।
पूजा पिछली बार शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'देवा' में दिखी थी। दोनों की केमिस्ट्री भले ही दर्शकों को पसदं आई, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
पूजा ने हाल ही में ट्रोलिंग पर एक खुलासा किया।
खुलासा
"मुझे निशाना बनाया जा रहा था"
फिल्मफेयर को दिए हालिया इंटरव्यू में पूजा ने कहा, "एक चीज, जिसमें मैं वाकई बहुत खराब हूं, वो है PR। मुझे याद है कि एक समय था, जब मुझे ट्रोल करने के लिए बकायदा मीम पेज बनाए गए थे। लगातार मुझे ट्रोल किया जा रहा था और मैं सोचती थी कि वो क्यों मेरे बारे में नकारात्मक बातें कर रहे हैं? मुझे निशाना बनाया जा रहा था। लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए मोटा पैसा खर्च करते हैं।"
असर
पूजा का परिवार भी हुआ परेशान
पूजा ने कहा, "मुझे बदनाम करने के लिए सितारों ने PR लगाए हुए थे। ये जब मुझे पता चला तो मैं हिल गई। मेरे खिलाफ इस नकारात्मक प्रचार से न सिर्फ मैं, बल्कि मेरा परिवार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि, मैंने इसे एक प्रशंसा के रूप में भी लिया, क्योंकि अगर कोई आपको नीचे खींचने की जरूात महसूस करता है, तो इसका मतलब है कि आप उससे बहुत ऊपर हैं।"
ट्रोलिंग
"ट्रोलिंग के लिए लोगों ने खर्च किए लाखों रुपये"
अभिनेत्री कहती हैं, "मैं अपने माता-पिता को भरोसा दिलाती रही कि सब ठीक है, लेकिन एक समय बाद पानी सिर से ऊपर गुजर गया। मेरे लिए ये सब झेलना मुश्किल हो गया था। मुझे पता चला कि लोग मुझे ट्रोल करवाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे थे। जब मेरी PR टीम ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ मीम्स पेज चलाने वालों से संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें इस ट्रोलिंग के लिए अच्छी-खासी रकम दी गई थी।"
वाकया
पूजा को हुई इस बात पर हैरानी
पूजा बोलीं, "मीम्स बनाने वालों ने कहा कि हमें इसके लिए पैसे मिल रहे हैं। अगर आप इसे रोकना चाहती हैं या उन्हें वापस ट्रोल करना चाहती हैं तो आप हमें इतनी रकम का भुगतान कर दें। मेरे लिए यह बहुत अजीब था। मैं हैरान थी कि ऐसा भी होता है। लोग बिना सोचे-समझे इन ट्रोलर्स पर भरोसा कर लेते हैं।"
पूजा जल्द ही 'है जवानी तो इश्क होना है', 'रेट्रो', 'कुली' और 'कंचना 4' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।