
राघव लॉरेंस ने किया 'कंचना' के चौथे भाग का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 'कंचना' तमिल सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म साल 2011 में आई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
हॉरर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म 'कंचना' के अब तक तीन भाग आ चुके हैं और पिछले कुछ समय से दर्शक इस फिल्म की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
दरअसल, लॉरेंस ने 'कंचना 4' का ऐलान कर दिया है।
कंचना 4
पहला पोस्टर आया सामने
'कंचना 4' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में तमिल भाषा में 'कंचना 4' लिखा है।
इस फिल्म की कहानी खुद लॉरेंस ने लिखी है। 'कंचना 4' की शूटिंग सिंतबर, 2024 में शुरू हो जाएगी।
'कंचना' का दूसरा भाग 17 अप्रैल, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था, वहीं 'कंचना 3' 19 अप्रैल, 2019 को आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'कंचना 4' अगले साल अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
And it is Raghava Lawrence in #Kanchana4 as well
— BINGED (@Binged_) June 6, 2024
Shooting starts September 2024 pic.twitter.com/u2kpbv2ZcA