Page Loader
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में शामिल हुईं पूजा हेगड़े, निर्माताओं ने टीम में किया स्वागत
'कुली' में शामिल हुईं पूजा हेगड़े (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hegdepooja)

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में शामिल हुईं पूजा हेगड़े, निर्माताओं ने टीम में किया स्वागत

Feb 27, 2025
11:31 am

क्या है खबर?

"साउथ के भगवान" कहे जाने वाले रजनीकांत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'कुली' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब 'कुली' में अभिनेत्री पूजा हेगड़े की एंट्री हो गई है।

ऐलान

निर्माताओं ने किया पूजा का स्वागत

निर्माताओं ने पूजा का 'कुली' की टीम में स्वागत किया और लिखा, 'हां, आपने सही अनुमान लगाया। 'कुली' के सेट से पूजा हेगड़े।' खबर है कि इस फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे। फिल्म में उनका कैमियो होगा। इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान या रणवीर सिंह 'कुली' में एक विशेष भूमिका निभाएंगे, लेकिन वो महज अफवाह साबित हुई। 'कुली' इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

निर्माताओं ने किया ऐलान