'पोन्नियिन सेल्वन 2' से 'सिटाडेल' तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज
इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं। जहां एक तरफ ऐश्वर्या राय अपनी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा वेब सीरीज 'सिटाडेल' के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर हाजिर होने वाली हैं। अगर आप भी घर पर या सिनेमाघर में कुछ देखने की योजना बना रहे हैं तो आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी फिल्में कब और कहां धमाल मचाने वाली हैं।
'पोन्नियिन सेल्वन 2'
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसके पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रचे थे। अब दूसरा भाग धमाका करने को तैयार है। निर्देशक मणिरत्नम की यह फिल्म मूल रूप में तमिल भाषा में बनी है, लेकिन यह एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। ऐश्वर्या के साथ चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, कार्थी और जसराम रवि भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस'
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर पर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। इरफान इसमें एक ऊंट के व्यापारी की भूमिका में नजर आएंगे। राजस्थानी भाषा में अपने डायलॉग डिलीवरी के जरिए वह दर्शकों का ध्यान खींचते दिखेंगे। ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी इस फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभा रही हैं, वहीं दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान भी फिल्म में हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।
'यू टर्न'
इसमें अभिनेत्री अलाया एफ नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी खुश किया है। पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने अलाया को बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार बताया था। 'यू टर्न' में अलाया ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है। आरिफ खान इसके निर्देशक हैं। यह 28 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। फिल्मको एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह कन्नड़ फिल्म 'यू टर्न' का हिंदी रीमेक है।
'बैड बॉय'
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन की फिल्म 'बैड बॉय' के गानों के साथ-साथ टीजर और ट्रेलर ने भी दर्शकों से वाहवाही बटोरी थी।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। फिल्म को लेकर निर्माताओं का कहना है कि इसकी कहानी आपको अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेगी। फिल्म गुदगुदाने के साथ-साथ दर्शकों के दिल को छू लेगी। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
'सिटाडेल'
प्रियंका की इस सीरीज की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे थे। अब आखिरकार यह इंतजार खत्म होने वाला है। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज का निर्देशन 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स एंडगेम' बना चुके रूसो ब्रदर्स ने किया है। इसका ट्रेलर भी देखने लायक था, जिसमें प्रियंका ने अपने ग्लैमर और एक्शन से जान फूंक दी थी। 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम होगी।
'दसरा'
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी की फिल्म 'दसरा' में उनके काम की खूब तारीफ हुई। अब अगर आप उनकी यह फिल्म देखना चाहते हैं तो आप OTT पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। यह 27 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।