'पोन्नियिन सेल्वन 2' से पहले मणिरत्नम की इन फिल्मों में दिखीं ऐश्वर्या, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
ऐश्वर्या राय आजकल ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रचार-प्रसार में लगी हैं। इस फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम हैं, जिनके साथ ऐश ने अपना अभिनय करियर शुरू किया था। मणिरत्नम अक्सर ऐश की तारीफ करते हैं। एक हालिया प्रमोशनल इवेंट में फिर मणिरत्नम ने उनकी सराहना की, जिसके तुरंत बाद ऐश अपनी सीट से उठीं और झुककर उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। ऐश मणिरत्नम को अपना आदर्श मानती हैं। आइए जानें उनकी पिछली फिल्मों का हाल कैसा रहा।
'इरुवर'
ऐश्वर्या ने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से अभिनय जगत में कदम रखा था। इसमें उनके साथ मोहनलाल थे। प्रकाश राज, रेवती, तब्बू और गौतमी भी फिल्म का हिस्सा थे। इसमें ऐश पुष्पावली और कल्पना नाम के 2 किरदारों में नजर आई थीं। उनके अभिनय को सराहा गया था और उनका लुक भी लोगों को पसंद आया था। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। इसने 2 राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई पुरस्कार जीते थे।
'गुरु'
ऐश्वर्या ने दूसरी बार 2007 में मणिरत्नम के साथ फिल्म 'गुरु' में काम किया। 22 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने लगभग 86 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐश्वर्या के साथ फिल्म में अभिषेक बच्चन थे। इसने न सिर्फ ऐश, बल्कि अभिषेक को भी एक भरोसेमंद कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित किया था। इस फिल्म में ऐश का किरदार काफी हद तक कोकिला धीरूभाई अंबानी से प्रेरित था। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'रावण'
ऐश्वर्या और मणिरत्नम की हिट जोड़ी फिर 2010 में फिल्म 'रावण' के लिए साथ आई। मणिरत्नम इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक थे। ऐश्वर्या के साथ विक्रम और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कई कलाकार नजर आए थे। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को हिंदी में भी 'रावण' नाम से बनाया गया था। यह फिल्म MX प्लेयर पर देखी जा सकती है।
'पोन्नियिन सेल्वन'
पिछले साल यानी 2022 में ऐश्वर्या ने फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के जरिए 12 साल बाद मणिरत्नम के साथ काम किया और एक बार फिर दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। मणिरत्नम के लिए ऐश्वर्या हमेशा से लकी रही हैं। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के VFX की भी खूब तारीफ हुई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।