नेटफ्लिक्स पर होगा नानी की फिल्म 'दसरा' का प्रीमियर, सामने आई तारीख
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी की 'दसरा' 30 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने भारत में लगभग 80 करोड़ रुपये की कमाई की। अब 'दसरा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने ऐलान किया कि 'दसरा' का प्रीमियर 27 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा। इसके साथ फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है।
'दसरा' का नया पोस्टर आया सामने
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आतिशबाजी निकालने का समय आ गया है क्योंकि 27 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर दसरा आ रहा है।' 'दसरा' को पहले तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में ही OTT पर रिलीज किया जाएगा, जबकि हिंदी संस्करण के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा। इसमें कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, साई कुमार और समुथिरकानी भी हैं। 'दसरा' को 68 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।