
बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की शानदार कमाई जारी, दुनियाभर में कमाए 150 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो चुके हैं।
28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की और 24 रुपये करोड़ कमाए, वहीं दूसरे दिन भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा और यह 24 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
आंकड़े
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने रविवार को 30 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके जल्द ही 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, 'पोन्नियिन सेलवन 2' केवल 3 दिनों में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#PonniyinSelvan2 has crossed 150 Crs gross at the WW Box office in 3 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 1, 2023