
हंसराज रघुवंशी का भजन 'जय श्री राम' सुन मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कही ये बात
क्या है खबर?
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।
22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है और इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
अब इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भगवान राम के स्वागत के लिए 'जय श्री राम' भजन साझा किया है, जिसे हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज दी है।
नोट
स्वाति मिश्रा की भी तारीफ कर चुके हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।'
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार की गायिका स्वाति मिश्रा का भजन 'राम आएंगे' साझा किया था।
रघुवंशी लोकप्रिय गायक, संगीतकार और लेखक हैं। 'डमरू वाले बाबा' उनके चर्चित गानों में शुमार है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने की इस भजन की तारीफ
अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए… #ShriRamBhajan https://t.co/kDSO8SNzxW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024