Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद आया स्वाति मिश्रा का भजन 'राम आएंगे', बोले- मंत्रमुग्ध करने वाला 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद आया स्वाति मिश्रा का गाना 'राम आएंगे' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@swatimishra476)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद आया स्वाति मिश्रा का भजन 'राम आएंगे', बोले- मंत्रमुग्ध करने वाला 

Jan 03, 2024
10:36 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है, जिसे लेकर उद्घाटन समारोह की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अब इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के स्वागत के लिए अपना पसंदीदा गाना 'राम आएंगे' साझा किया है, जिसे बिहार की गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

ट्वीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी की थी तारीफ 

प्रधानमंत्री ने 3 जनवरी को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्वाति मिश्रा के गाने 'राम आएंगे' को साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।' इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने गाना साझा किया था। बता दें, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित और अन्य सितारे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट