'पठान': डिलीट किए सीन भी OTT वर्जन पर देखें, जानिए क्या कुछ है अलग
क्या है खबर?
'पठान' को रिलीज हुए लगभग दो महीने हो गए हैं और यह अब तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वो इसिलए कि फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
अब यह एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि 'पठान' ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है, जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। फिल्म के OTT वर्जन में क्या कुछ अलग है, आइए जानते हैं।
सीन
सेंसर बोर्ड ने हटवा दिए थे फिल्म के दृश्य
पठान 22 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है और रिलीज के बाद से ही यह ट्विटर पर छाई हुई है। ट्विटर पर #Pathaan और #PathaanOnPrime ट्रेंड कर रहा है।
मालूम हो कि 'पठान' सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ दृश्य हटवा दिए थे, लेकिन अब जब फिल्म OTT पर आई तो इसमें डिलीट किए गए वो सारे दृश्य फिर से जोड़ दिए गए।
#1
टॉर्चर सीन बढ़ाया गया
अगर आप शाहरुख खान के प्रशंसक हैं तो 'पठान' का एक-एक सीन आपको याद होगा। इसका वो सीन लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें रूस की जेल में शाहरुख को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया।
यह OTT वर्जन में आपको फिल्म के इंटरमिशन के बाद सबसे पहले दिखाई देगा।
शाहरुख एक कुर्सी से बंधे हैं और कुछ लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। यह सीन OTT वर्जन में बढ़ाया गया है। प्रशंसकों की मानें तो यह ज्यादा बेहतर है।
ट्विटर पोस्ट
टॉर्चर सीन
This Torture Scene has been added the Extented Version..🔥
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) March 22, 2023
"Teri Hindi Bohot Achhi Hai, Teri Maa Hindustan Gayi Thi Ya Joint Operation" 😄🔥#PathaanOnPrime pic.twitter.com/dPWvjT5x9R
#2
शाहरुख की एंट्री वाला सीन
फिल्म से सेंसर बोर्ड ने वो सीन भी डिलीट करा दिया था, जिसमें शाहरुख लिफ्ट से निकलकर काला चश्मा लगाकर टशन में अपने ऑफिस में एंट्री करते हैं। यह सीन ट्विटर पर छाया हुआ है।
शाहरुख के एक प्रशंसक ने इस सीन का एक वीडियो साझा किया है। शाहरुख इस सीन में दमदार लग रहे हैं।
वीडियो शेयर कर फैन ने लिखा, 'इसे क्यों डिलीट किया था? ये सीन सिनेमाघर में आग लगा देता।'
ज्यादातर प्रशंसक यही कह रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
This look and scene added
— MASRUR (@masrur2srk) March 21, 2023
Dashing PATHAAN
🥵😍#PathaanOnPrime #Pathaan pic.twitter.com/i51h8lAgqo
#3
रुबाई और भारतीय अधिकारियों के बीच की बातचीत
फिल्म के OTT वर्जन में प्रशंसकों को फिल्म से डिलीट हुआ जो आखिरी सीन दिखाई देगा, वो रुबाई उर्फ दीपिका पादुकोण की लैब में गिरफ्तारी होगी।
24-सेकेंड के दृश्य में भारतीयअधिकारियों की रुबाई के साथ हुई पूछताछ को दिखाया गया है।
रुबाई उन्हें समझाने की कोशिश करती है कि वह जिम (जॉन अब्राहम) की योजना के बारे में कुछ नहीं जानती। फिल्म के इस दृश्य पर भी दीपिका के प्रशंसक सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
डायलॉग
डिलीट किए डायलॉग भी OTT वर्जन से जुड़े
पठान के डिजिटल वर्जन में कुछ डायलॉग भी जोड़े गए हैं, जो साेशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। प्रशंसक इन्हें बढ़-चढ़कर साझा कर रहे हैं, वहीं इस बात का भी दुख जता रहे हैं कि आखिर इन्हें फिल्म से क्यों हटाया गया था?
'पठान' के कुछ डायलॉग टि्वटर पर वायरल हो रहे हैं। जैसे कि टॉर्चर सीन में शाहरुख का डायलॉग है, 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है। तेरी मां हिन्दुस्तान गई थी या जॉइंट ऑपरेशन?'
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब तक इतनी कमाई कर चुकी 'पठान'
'पठान' दुनियाभर में 1,046 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, वहीं भारत में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
इस मामले में फिल्म ने 'बाहुबली 2', 'KGF: 2' और 'दंगल' को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 540 करोड़ रुपये बटोर चुकी है। फिल्म में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी हैं। इसमें सलमान खान के कैमियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।