Page Loader
'जी रहे थे हम' से पहले सलमान खान ने इन हिट गानों में भी लगाए सुर
'जी रहे थे हम' से पहले ये हिट गाने गा चुके हैं सलमान खान

'जी रहे थे हम' से पहले सलमान खान ने इन हिट गानों में भी लगाए सुर

Mar 21, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज हो गया है, जिसमें वह फिर अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ इश्क फरमाते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इसके जरिए एक बार फिर सलमान ने माइक पकड़ लिया है। आठ साल पहले उन्होंने फिल्म 'हीरो' के गाने 'मैं हूं हीरो तेरा' को अपनी आवाज दी थी। एक नजर उन लोकप्रिय गानों पर, जिन्हें सलमान ने अपनी आवाज से सजाया।

#1

'जुम्मे की रात' 

अगर आपने सलमान की फिल्म 'किक' देखी होगी तो इसका गाना 'जुम्मे की रात' तो आपको बेशक याद होगा। सलमान के प्रशंसकों ने उनके इस गाने पर जमकर प्यार लुटाया था। इस गाने के दूसरे वर्जन को सलमान ने ही अपनी आवाज दी थी। उन्होंने पलक मुच्छल के साथ मिलकर यह गाना गाया था, जो रिलीज होते ही हिट हो गया था। हिमेश रेशमिया ने इसे संगीत दिया था। यह गाना सलमान और जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया था।

#2

'जग घूमेया'

सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकाें से भी खूब प्यार मिला था, वहीं इस फिल्म का गाना 'जग घूमेया' भी चार्टबस्टर गानों की सूची में शामिल हुआ था। गाने में अनुष्का शर्मा और सलमान की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म के दूसरे गाने 'बेबी नू बेस पसंद है' और '440 वोल्ट' के दूसरे वर्जन भी सलमान ने अपनी आवाज में रिलीज किए, जिनकी दीवानगी उनके प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोली।

#3

'हैंगओवर' 

सलमान ने 'किक' के गाने 'हैंगओवर' का भी अपना वर्जन रिलीज किया था। रिलीज होते ही उनका यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया था, वहीं सलमान और जैकलीन की ट्यूनिंग के भी लोग कायल हो गए थे। 'हैंगओवर' का खुमार उतरा नहीं था कि इसके बाद सलमान फिल्म के गाने 'तू ही तू' का अपना वर्जन लेकर आए और इसे भी प्रशंसकों ने सिर आंखों पर बैठाया। उन्होंने 'किक' के गाने 'है ये जिंदगी' को भी अपनी आवाज दी।

#4

'मैं हूं हीरो तेरा'

सलमान 2015 में अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'हीरो' लेकर आए थे। इसके जरिए उन्होंने अभिनेता सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। हालांकि, दोनों की ही शुरुआत इंडस्ट्री में अच्छी नहीं रही। 'हीरो' तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन सलमान की आवाज में गाया गया गाना 'मैं हूं हीरो तेरा' हिट रहा। आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते दिख जाते हैं। अमाल मलिक ने इस गाने को संगीत दिया था।

#5

'प्यार करोना'

सलमान ने 2020 में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए 'प्यार करोना' नाम का एक गाना गाया था। इसके जरिए सलमान ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक किया और यूट्यूब पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा था, 'आखिरकार हमारा यूट्यूब चैनल शुरू हो गया है। तो जाइए और मेरा नए गाने का लुत्फ उठाइए।' सलमान के इस गाने की लोगों ने खूब तारीफ की।