Page Loader
बॉक्स ऑफिस: YRF 'स्पाई यूनिवर्स' में नंबर एक पर 'पठान', इन फिल्मों को पछाड़ा
'पठान' कर रही है ताबड़तोड़ कमाई (तस्वीर: ट्विटर/@@iamsrk)

बॉक्स ऑफिस: YRF 'स्पाई यूनिवर्स' में नंबर एक पर 'पठान', इन फिल्मों को पछाड़ा

Feb 02, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

चार साल बाद सिनेमाघरों में शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि उन्हें ऐसे ही 'किंग' की उपाधी नहीं दी गई। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म ने केवल भारत में 332 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 667 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह फिल्म यशराज फिल्म्स (YRF) के 'स्पाई यूनिवर्स' में नंबर एक पर आ गई है।

पठान

जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

दुनियाभर में 667 करोड़ रुपये के बिजनस के साथ 'पठान' YRF के 'स्पाई यूनिवर्स' की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। इसने सलमान खान की 'एक था टाइगर' (318.19 करोड़ रुपये) और 'टाइगर जिंदा है' (559.86 करोड़ रुपये) के अलावा ऋतिक रोशन की 'वॉर' (477 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है। बता दें, YRF एक 'स्पाई यूनिवर्स' बना रहा है जिसमें 'टाइगर' फ्रेंचाईजी की फिल्मों समेत 'पठान' और 'वॉर' शामिल हैं। इसकी अगली फिल्म 'टाइगर 3' होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट