
'पठान' ने हासिल किया नया मुकाम, 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई फिल्म
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। फिल्म आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी यह कई नए कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है।
शाहरुख के साथ उनके प्रशंसकों को भी बेसब्री से इंतजार था कि फिल्म कब दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करेगी और अब आखिरकार यह मुश्किल पड़ाव भी 'पठान' ने पार कर लिया है।
उपलब्धि
1,000 करोड़ कमाने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बनी
'पठान' ने जहां भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ के जादुई आंकडे़ को भी छू लिया है और इसी के साथ पठान इस क्लब में एंट्री करने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।
बीते रविवार को फिल्म का दुनियाभर में कलेक्शन 996 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये हो गया है।
ट्विटर पोस्ट
पोस्ट
#Pathaan #ShahRukhKhan @yrf @rohan_m01 #Pathaan1000crWorldWide @iamsrk #PathaanCollection after day 27 #KINGKHAN ON TOP & 500 cr Nett tomorrow 7 pm
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 20, 2023
Domestic 499.05 cr Nett Hindi
519.02 cr (17.97 cr Nett south languages)
Domestic Gross 623 cr
Overseas 377 cr
WW Gross 1000 cr https://t.co/R7x73E42KT pic.twitter.com/uIW6rXV0xk
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पोस्ट
#Pathaan is unstoppable. Shah Rukh Khan’s biggest action entertainer has grossed ₹1000 crores globally till date.
— LetsCinema (@letscinema) February 20, 2023
Mother of all comebacks 😎🔥🔥 pic.twitter.com/FCWo32qc7v
फिल्में
ये हैं बाकी 4 भारतीय फिल्में और उनकी कमाई
'दंगल' पहली ऐसी भारतीय फिल्म थी, जिसने दुनियाभर में लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर है 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन'। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से करीब 1,810 करोड़ रुपये बटोरे।
1,258 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर निर्देशक एसएस राजामौली की गोल्डन ग्लोब जीत चुकी ब्लॉकबस्टार फिल्म 'RRR' है ।
सुपरस्टार यश की फिल्म 'K.G.F:2' को चौथा स्थान मिला है', जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,250 करोड़ रुपये है।
वापसी
शाहरुख की पर्दे पर धमाकेदार वापसी
स्पाई थ्रिलर फिल्म 'पठान' से शाहरुख ने करीब चार साल बाद वापसी की है। उनकी जैसी धमाकेदार वापसी इससे पहले बॉलीवुड में किसी की नहीं हुई।
फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं और सलमान खान मेहमान भूमिका में हैं।
सिनेमाघरों के मालिक इस हफ्ते 'पठान वीक' मना रहे हैं। खास बात यह है कि दर्शकों को फिल्म का टिकट खरीदने के लिए महज 110 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
आगामी फिल्में
शाहरुख की आने वाली दूसरी फिल्में
शाहरुख फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे, जो साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के निर्देशन में बन रही है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है।
दूसरी तरफ उनकी फिल्म 'डंकी' भी खूब चर्चा में है, जिसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
शाहरुख, सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी मेहमान, लेकिन एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर शाहरुख की दीवानगी आपके सिर चढ़कर बोलती है तो आप उनकी 'स्वदेश', 'डॉन', 'पहेली' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, वहीं 'वीरजारा', 'कल हो न हो', 'कुछ कुछ होता है', 'चक दे इंडिया' और 'DDLJ' प्राइम वीडिया पर हैं।